बड़ी खबर :- पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करीब 01.20 करोड रुपये का ऑनलाईन सट्टा, छत्तीसगढ़ के 04 युवक सहित 07 आरोपी गिरफतार …. आरोपीगंण के कब्जे से 16 मोबाइल, 02 लैपटॉप, हिसाब का रजिस्टर जप्त…..

IMG_20230928_002226.jpg

झुंझुनूं 27 सितंबर 2023 :- नवलगढ़ में ऑनलाइन सट्टे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 1.20 करोड़ रुपए का हिसाब किया गया जब्त, 7 आरोपियों को भी किया गया मौके से गिरफ्तार, प्रशिक्षु आईपीएस कृष्णराज जांगिड़ की टीम ने की कार्रवाई, नवलगढ़ कस्बे के मोचियों के मोहल्ले में चल रहा था जुआघर।

आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी है पुलिस थाना नवलगढ़ का हिस्ट्रीशीटर नवलगढ में ऑनलाईन सट्टा चलाते हुए 07 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 02 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, इंटरनेट राउटर तथा करीब 01.20 करोड रुपये के ऑनलाईन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर जब्त किये गये।

प्रशिक्षु आईपीएस कृष्णराज जांगिड Steel City online से चर्चा करते हुए बताया कि वृताधिकारी वृत नवलगढ को सूचना मिली कि मकान मनीन्द्र चौबदार (माली) निवासी वार्ड न. 14, मोचियों का मोहल्ला, नवलगढ के अन्दर गजेन्द्र उर्फ बंटी निवासी नवलगढ ऑनलाईन जुआघर का संचालन कर रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार प्रशिक्षु आईपीएस कृष्णराज जांगिड वृताधिकारी वृत नवलगढ तथा श्री गिरधारी लाल उ.नि.थानाधिकारी थाना नवलगढ मय जाप्ता द्वारा मनीन्द्र चौबदार के मकान से पुलिस थाना नवलगढ के हिस्ट्रीशीटर गजेन्द्र उर्फ बंटी तथा 6 अन्य आरोपीयों को ऑनलाईन सट्टा चलाते हुए गिरफतार किया जाकर उनके कब्जे से 02 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के डेबिट सिम कार्ड, इंटरनेट राउटर तथा करीब 01.20 करोड रुपयै का हिसाब वाला रजिस्टर जप्त किया गया।

के आनलाइन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर जब्त किये गये तथा प्र. स. 365 / 2023 धारा 420, 120बी भादस, 66 डी आईटी एक्ट तथा धारा 3/4 आरपीजीओ में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-

  1. ऑनलाईन सट्टा की सूचना प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक , जिला झुंझुंनू के निर्देशानुसार वृत कार्यालय तथा पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी व 06 अन्य को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 02 लेपटॉप, 16 मोबाईल फोन, विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड, सिम कार्ड, इंटरनेट राउटर तथा करीब 01.20 करोड़ रुपये ऑनलाईन सट्टे के हिसाब के रजिस्टर जब्त किये गये।
  2. गिरफतारशुदा आरोपी गजेन्द्र उर्फ बंटी पुलिस थाना नवलगढ का हिस्ट्रीशीटर होकर आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध जिला झुंझुंनू तथा सीकर में विभिन्न प्रकरण दर्ज हैं।
  3. गिरफतारशुदा आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर ऑनलाईन सट्टा के अवैध कार्य में अन्य व्यक्तियों की भूमिका के संबंध में अनुसंधान किया जायेगा।

गिरफतार आरोपीगण का विवरण:-

  1. गजेन्द्र उर्फ बंटी पुत्र बजरंगलाल जाति जाट 31 साल निवासी वार्ड न. 14, रामदेवजी मंदिर के पीछे, नवलगढ थाना नवलगढ़ जिला झुंझुंनू
  2. शान्तनु सारस्वत पुत्र अंजनी कुमार जाति ब्राहमण 26 साल निवासी वार्ड न. 06, मण्डी गेट नवलगढ थाना नवलगढ जिला झुंझुंनू
  3. अनिल पुत्र भागीरथ मल जाति जाट 25 साल निवासी बीदसर थाना बलारा जिला सीकर
  4. धनराज टण्डन पुत्र छतराम टेलर जाति टण्डन 22 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छतीसगढ)
  5. शिवम साहू पुत्र जगदीश प्रसाद जाति तेली 25 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छत्तीसगढ)
  6. आकाश राठौड पुत्र बलराम राठौड़ जाति राजपूत 23 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छतीसगढ)
  7. रुपेश चौहान पुत्र सीताराम जाति चौहान 24 साल निवासी वार्ड न. 14, ओमपुर कॉलोनी, ओमपुर रजका मार्ग, थाना ओमपुर जिला कोरबा (छत्तीसगढ़)

scroll to top