बड़ी खबर ब्रेकिंग :- फर्जी परीक्षार्थी की पोल खुली…. परीक्षा दे रहे लखनऊ उत्तर प्रदेश का मुन्नाभाई पुरानी भिलाई पुलिस के हत्थे चढ़ा…..

IMG_20230731_225228.jpg

भिलाई नगर 31 जुलाई 2023 :- पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसा कला के एक परीक्षा केंद्र में फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे गोमती नगर उत्तर प्रदेश के 31 साल के युवक को पुलिस ने धर दबोचा आरोपी युवक किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था पुरानी भिलाई पुलिस में युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ के उपरांत न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है

इस संबंध में पुरानी भिलाई के थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार शर्मा ने Steel City online चर्चा के दौरान पूरे घटनाक्रम पर प्रकाश डाला थाना प्रभारी ने बताया कि आज 31.07.2023 प्रार्थीयां उपासना चन्द्राकर पिता कन्हैया चन्द्राकर उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिरसाकला के द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी

कि दिनांक 30.07.2023 को सिरसाकला भिलाई 03 में FMGE (foreign medical graduate: examination) का परीक्षा आयोजित था परीक्षा केन्द्र की जांच के दौरान एक उम्मीदवार रिवादिया पुरविल कुमार हर्षदभाई (Registration no FMGE23120132) के द्वारा अनुचित साधन अपनाते हुये उनके स्थान पर किसी अन्य के द्वारा परीक्षा दिया गया है,

परीक्षा के दौरान ली गई तस्वीरों और दिनांक 20.07.2023 को आयोजित FMGE के दौरान ली गई तस्वीरों की सावधानी पूर्वक जांच और तुलना करने पर यह पुष्टि किया गया कि परीक्षा दिलाने के लिये उपस्थित उम्मीदवार कोई और है जो किसी अन्य के बदले में फर्जी तरीके से परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दिलाने से थाना पुरानी मिलाई में

प्रार्थीयों की लिखित आवेदन पर से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल परीक्षा केन्द्र पार्थीवी कॉलेज सिरसाकला पहुंचकर एक व्यक्ति जो फार्जी रूप से अनुचित साधनों का उपयोग करते हुये किसी अन्य के बदले परीक्षा दिलाते हुये पाये जाने पर संबंधित दस्तावेजों को जप्त कर आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार किया गया है बाद अग्रिम कार्यवाही किया जाता है।

अपराध क्रमांक 266/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि छ.ग. सार्वजनिक परीक्षा अवधारण अधिनियम की धारा 10

नाम आरोपी मनीष यादव पिता शमाजीत यादव 31 साल निवासी म.नं. 537/3 पश्चिम विहार कालोनी गोमतीनगर लखनऊ


scroll to top