बड़ी खबर ब्रेकिंग :- 2 करोड़ का जुआ पकड़ाया ,शहर के अमीरजादे ,बिजनेसमैन सहित 84 जुआरी गिरफ्तार…. 10 लग्जरी कारें, 20 बाइक जब्त

IMG_20230719_225248.jpg

मंडला/बालाघाट 19 जुलाई 2023। मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर मंडला बालाघाट पुलिस की संयुक्त टीम ने 4 जगहों पर जुए के फड़ पर छापेमार कार्रवाई की है. 84 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. 10 कार और करीब 20 बाइक पुलिस ने जब्त किया है इस कार्यवाही के दौरान शहर के कई सफेदपोश बिजनेसमैन प्रतिष्ठित लोग व धनाढ्य व्यक्ति जुआ खेलते पकड़े गए हैं यह जुए का फल लंबे समय से संचालित बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस के सक्षम में संचालित था छापे की कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक में नयनपुर पुलिस टीम को छापे की कार्यवाही में शामिल नहीं किया था और ना ही किसी को छापे की कार्यवाही की भनक लगने दी गई

. पुलिस ने लगभग 2 करोड़ का जुआ पकड़ा है. आईजी के आदेश पर मंडला और बालाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की है. शहर भर के कई अमीर और प्रतिष्ठित लोगों के अलावा कई बिजनेसमैन भी पकड़ाए हैं.

पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि भारी मात्रा में रकम और कई लोगों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और चारों तरफ से घेराबंदी की गई. नैनपुर नगर से बाहर जाने वाली हर सड़क पर नजर रखी गई. पूरी घेराबंदी के बाद जुआ फाड़ पर छापा मारा गया.

इस कार्रवाई के दौरान 84 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई. करीब 10 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए, जिनमें से 2-3 एसयूवी मॉडल वाहन भी जब्त किए गए.

अभी कैश की गिनती की जा रही है. नकद रकम और जब्त वाहनों की कीमत मिलाकर इस तरह कुल रकम करीब 2 करोड़ है. पुलिस अधीक्षक सकलेचा ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ अभी भी जारी है.


scroll to top