UPSC की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी….. यूपीएससी चयनित आईएएस, आईपीएस ,टॉपर्स बीआईटी के ऑडिटोरियम में 16 जुलाई दिन रविवार को देंगे निशुल्क टिप्स तैयारी करने वाले स्टूडेंट हो सकते हैं शामिल…CGPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए मीनाक्षी नगर बोरसी में शुक्रवार 14 जुलाई को कार्यशाला

IMG_20230713_234946.jpg

दुर्ग 13 जुलाई 2023/ यूपीएससी एवं प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई टॉक का आयोजन किया जा रहा है। इसमें यूपीएससी चयनित अनुभवी एवं टॉपर्स प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं को बेहतर टिप्स देंगे और अपने पूरे अनुभवों को साझा करेंगे।

16 जुलाई दिन रविवार को बीआईटी के ऑडिटोरियम में यूपीएससी की तैयारी करने वालो को यूपीएससी चयनित अनुभवी अभिषेक चतुर्वेदी, अंशिका जैन, आईएएस प्रखर चंद्राकर व आईपीएस आकाश कुमार पूरे अनुभवों को स्टूडेंट्स को साझा करेंगे। यही नहीं स्टूडेंट्स इनसे सवाल भी कर सकते है, प्रश्नोत्तरी भी होगी ताकि कोई भी संशय हो उसे दूर किया जा सके। कार्यशाला में भाग लेने के लिए बीआईटी के ऑडिटोरियम में ही 9ः30 बजे से पंजीयन होगा तथा 10ः00 बजे से कार्यशाला प्रारंभ होगी। यूपीएससी की तैयारी करने वाला कोई भी छात्र, छात्रा इसमें शामिल हो सकता है।

कार्यशाला में पैनल डिस्कशन भी होगा। कार्यशाला में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। यूपीएससी की तैयारी के लिए एक्सपर्ट अपनी राय भी देंगे और कैसे तैयारी करना है इसके बारे में बताएंगे। पढ़ाई की तकनीक एवं टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी बताया जाएगा। जनरल नॉलेज एवं करंट अफेयर के टिप्स भी दिए जाएंगे। तैयारी के लिए नोट्स किस प्रकार से तैयार किए जाएंगे और रिवीजन कैसे करना है ये भी एक्सपोर्ट बताएंगे।


दुर्ग में CGPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु कार्यशाला
नेतृत्व साधना केंद्र द्वारा CGPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए कार्यशाला कल 14 जुलाई को मीनाक्षी नगर बोरसी में आयोजित की जा रही है| जिसका लाभ CGPSC के अभ्यार्थियों ले सकते हैं| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इस वर्ष CGPSC-2021 में 14वीं रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित सुश्री प्रिंसी तम्बोली होंगी|


सुश्री तम्बोली कवर्धा के साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हैं| इनके पिता जनसंपर्क विभाग में सहायक ग्रेड-3 पर पदस्थ है| इन्होने पहले पटवारी की परीक्षा पास करने के बाद, वर्ष 2020 में वे सहकारिता इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई थी| इस वर्ष CGPSC-2021 में इन्होने 14वां रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त किया है जो इनके जैसी ही अन्य साधारण पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए निश्चित ही प्रेरणाश्रोत हैं|
कार्यशाला में परीक्षार्थियों को परीक्षा की मांग और तैयारी, सिलेबस का स्वरुप, आपेक्षित दृष्टिकोण का विकास, चुनौतियाँ, रणनीति, सफलता-असफलता एवं व्यक्तिगत अनुभव के माध्यम से परीक्षा एवं सिविल सर्विस की व्यापक समझ विकसित करने का एक अवसर प्राप्त होगा|


इस कार्यक्रम का आयोजन नेतृत्व साधना केंद्र के PSC कोचिंग सेंटर में होगा| नेतृत्व साधना केंद्र में लीड-36 कार्यक्रम के तहत राज्य भर से चयनित युवाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है|


scroll to top