बड़ी खबर: बालोद – धमतरी सीमा पर भीषण हादसा 10 की मौत 01 घायल… बालोद जिले के पुरुर थाना के अंतर्गत जगतारा के पास गिट्टी लेकर आ रहे ट्रक ने एक्सयूवी की मारी टक्कर…. मरने वाले सभी लोग शादी में हिस्सा लेने जा रहे थे…. सुबे के मुखिया ने दुर्घटना पर जताया शोक….

IMG_20230504_070238.jpg

धमतरी 04 मई 2023 : धमतरी और बालोद सीमा पर गांव के पास बुधवार रात 11 बजे हुए एक भीषण सड़क हादसे में दी बच्ची समेत दस लोगों की मौत हो गई एक बच्चे को डालत गंभीर हो बताई जा रही है। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के लिए रिफर किया गया है। दुर्घटना में मरने वालों में , मृतका में दो बच्चे समेत 8 महिला- पुरुष शामिल हैं सभी लोग शादी में हिस्सा लेने जा रहा या सोरम का साहू परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई है इस दुर्घटना में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है

लेने धमतरी के मोरम (भटगांव गांव से सेमरको रहे थे। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे गिट्टी भरे ट्रक ने इसको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी कि बोलरो के परखचे उड़ गए। बोलरो में सवार के परखचे उड़ ज्यादातर लोग मौके पर दम तोड़ दिया हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक भाग खड़े हुए एसयूवी में सवार लोगों में केवल एक बच्चा जिंदा बचा

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश धु्रव की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच में भिड़ंत से यह दुःखद घटना घटी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैैं। साथ ही उन्होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।

बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के अनुसार भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई। हादसा पुरुर चौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चरामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। ये बुधवार रात को करीब 9.30 से 10 बजे के आस-पास नेशनल हाईवे 30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही एक बच्ची, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने समय तक पंचनामा की कार्यवाही जारी है इस वजह से मृतकों के नाम उपलब्ध नहीं हो पाया है

घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही एक घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में हो उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों में धर्मराज साहू (55 वर्ष), केशव साहू (34 वर्ष), टोमन साहू (33 वर्ष), संध्या साहू (24 वर्ष), रमा साहू (20 वर्ष), शैलेंद्र साहू (22 वर्ष), लक्ष्मी साहू (45 वर्ष), उषा साहू (52 वर्ष), योग्यांश साहू (3 वर्ष) ईशा साहू ( 18 माह) और ड्राइवर डामेश ध्रुव (19 वर्ष) शामिल हैं।

एक बच्ची घायल, रायपुर रेफर

हादसे में एक बच्ची घायल है। घटना के बाद हाईवे से गुजर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

सीएम ने जताया दुख

हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।


scroll to top