बताया जाता है कि घटना में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. परिजनों से उन लोगों की डिटेल मांगी गई है जिन्होंने अभी तक लेन-देन किया है. माना जा रहा है कि अपहरण में इन्हीं में से किसी का हाथ हो सकता है. बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा जिस वाहन से अपहरण किया गया है उसका एक फुटेज पुलिस के हाथ लग चुका है.
मैहर 18 दिसंबर 2023:- जिले के भैंसासुर गांव से एक गल्ला व्यापारी का घर के सामने से अपहरण हो गया. बीते शनिवार की शाम गल्ला व्यापारी घर लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन से आए बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. अपहरण के मामले का खुलासा होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अपहृत गल्ला व्यापारी दद्दूलाल गुप्ता (65 साल) के परिजन घटना के बाद से बेहद सहमे हुए हैं. अपराधियों ने फोन कर परिजनों से फिरौती की मांग की है. हालांकि इस मामले में रकम स्पष्ट नहीं की जा रही.

घटना की सूचना मिलते ही मैहर SP सुधीर अग्रवाल, SDOP राजीव पाठक, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अपराधियों के संबंध में जानकारी एकत्र की. अपहरण की सनसनीखेज वारदात के बाद मामले में पुलिस कप्तान के द्वारा अपराधियों पर तीस हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा भी की गई है. जानकारी के अनुसार अपहृत गल्ला व्यापारी दद्दूलाल गुप्ता मैहर मंडी में गल्ले का बड़ा व्यापारी है. इसके अलावा वह लोगों को ब्याज पर पैसे देने का भी काम करता है. संभवतः इसी वजह से अपराधियों ने उसे निशाना बनाया और घर के सामने से बीती शाम करीब साढ़े सात बजे किडनैप कर लिया.

संदिग्ध वाहन का फुटेज भी आया सामने
बताया जाता है कि घटना में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. परिजनों से उन लोगों की डिटेल मांगी गई है जिन्होंने अभी तक लेन-देन किया है. माना जा रहा है कि अपहरण में इन्हीं में से किसी का हाथ हो सकता है. बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा जिस वाहन से अपहरण किया गया है उसका एक फुटेज पुलिस के हाथ लग चुका है. जिसके बाद से पुलिस ने कई टीमें गठित कर अपराधियों की घेराबंदी तेज कर दी है. मैहर क्षेत्र के सभी नाकों पर रात में ही घेराबंदी कर दी गई थी. इसके अलावा अब वाहनों की सघन जांच कर अपहरण करने वालों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है.

फोन पर फिरौती मांगने की SP ने की पुष्टी
पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने Steel City online से चर्चा करते हुए बताया कि अपराधियों ने अपहृत के परिजनों को फोन कर फिरौती की मांग की है. हालांकि उन्होंने रकम के बारे में जानकारी नहीं दी. सूत्रों की मानें तो यह रकम करोड़ों रुपए की है. थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि व्यापारी का अपहरण हुआ है. परिजनों की शिकायत पर अपराध कायम कर लिया गया है. हमारा पूरा फोकस सकुशल रिहाई और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने पर है. जल्द ही इस घटनाक्रम से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा.

मौके पर पहुंचे रीवा जोन के डीआईजी
बताया जाता है कि अपहरण की इतनी बड़ी वारदात के बाद भी परिजनों को इस मामले में जरा भी संदेह नहीं था. चूंकि वह अक्सर घर देरी से आते थे, ऐसे में लोगों को यही लगा कि वह कहीं होंगे लेकिन जब फोन पर फिरौती मांगी गई तब सभी के हाथ पैर फूल गए. गल्ला व्यापारी का अपहरण होने की खबर के बाद पूरा प्रशासन हिल गया. जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और नजदीकी थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. कुछ देर में रीवा जोन के डीआईजी मिथलेश शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस कप्तान से ली और जल्द से जल्द इस प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.
