बड़ी खबर :-  शराब कारोबारी ढिल्लन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही….छापे के दौरान घर पर मिला 28 लीटर विदेशी शराब……मामले में बेटे के खिलाफ सुपेला थाना में FIR दर्ज….

IMG_20240412_103653.jpg

भिलाई नगर 12 अप्रैल 2024:- शराब कारोबारी होटल व्यवसायी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन की  मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मामले में एसीबी द्वारा ढिल्लन के नेहरू नगर निवास पर छापे के दौरान घर से 28 लीटर विदेशी  मदिरा जप्त होने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है इस मामले में सुपेला पुलिस ने आबकारी एक्ट 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के बेटे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है ।

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को नेहरू नगर पूर्व निवासी शराब कारोबारी होटल व्यवसायी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के प्लॉट नंबर A बंगला नंबर 12 में शराब घोटाले के मामले में एसीबी ने छापा मारा था उसे दौरान मकान मालिक त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन अपने घर पर मौजूद नहीं थे

छापे की कार्यवाही के दौरान एसीबी ने बंगले से 28 लीटर विदेशी विदेशी मदिरा होना पाया तत्काल सुपेला पुलिस को सूचित किया गया पुलिस बंगले पर पहुंची और बंगले में मौजूद 28 लीटर विदेशी मदिरा को आबकारी अधिनियम 34(2 )के तहत जप्त कर कारोबारी ढिल्लन के बेटे 28 वर्षीय  जसजीत सिंह ढिल्लन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। सुपेला पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


scroll to top