भिलाई नगर 29 सितंबर 2022। सुबह-सुबह कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुनाराम टंडन की बाडी से में 4 लोगों की हत्या की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया पुलिस टीम मामले की विवेचना में लगी हुई है पुलिस के अनुसार सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है मृतक परिवार उड़ीसा का रहने वाला है
कुम्हारी स्थित कपसदा गांव में 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की सामूहिक हत्याकांड की जांच के लिए 30 सदस्यीय टीम गठित…टीम में सभी दुर्ग जिले के अधिकारी शामिल…हत्याकांड के सभी पहलुओं पर टीम बारीकी से करेगी जांच….IG दुर्ग रेंज बी.एन.मीणा ने जांच टीम गठन के जारी किए आदेश….हत्याकांड में कई अहम क्लू मिलने पर देर शाम तक पुलिस कर सकती है पूरे हत्याकांड का खुलासा…टीम में SP दुर्ग अभिषेक पल्लव, ASP सिटी , CSP भिलाई नगर नसर सिद्दीकी, 3 टीआई और 8 एसआई समेत कुल 30 अधिकारी-कर्मचारी है शामिल….
मृतक भोला नाथ यादव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ इस बाडी में रहकर मजदूरी का कार्य करता था । यहां के कपसदा गांव में पति पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी गई। घटना बुधवार आधी रात के बाद की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। वहीं डॉग स्क्वाड भी मौके पर है। घटना के संबंध में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। कुम्हारी पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव के अनुसार घटना रात्रि 11:00 बजे के बाद की बताई जाती है
घटनास्थल को देखने के अनुसार भोलानाथ यादों को उसके दरवाजे पर ही कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की गई है संभवत उसकी पत्नी ने हत्या होते देख लिया और वह भागी और उसे दौरा कर सर पर चोट पहुंचा कर हत्या कर दी गई दो दो बच्चों की हत्या घर के अंदर की गई है हत्या की वारदात में जिसको कुल्हाड़ी का प्रयोग किया गया वह घर की ही बताई जाती है पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामला पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है मृतक के भाई के सर पर भी चोट के निशान देखे जा रहे हैं फिलहाल भाई से पूछताछ जारी है मृतक परिवार इस बारी में मजदूरी का कार्य करता था
कुम्हारी के कपसदा मेंरहने वाले उड़िया परिवार के चार की जघन्य हत्या…मृतकों में पति पत्नी व दो बच्चे शामिल…जांच में जुटी कुम्हारी पुलिस… बुधवार रात एक ही परिवार के चार लोगों की जघन्य हत्या कर दी गई। लाश देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। कपसदा के सरपंच भोज प्रसाद ध्रुव ने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों ने चार लाशें देखी। तब पुलिस को सूचना दी गई। मृतक का नाम भोलानाथ यादव बताया गया है। वह ओडिसा का रहने वाला था। वह खेत में मजदूरी का काम करता था। भोला अपनी पत्नी सहित खेत में ही झोपड़ी बनाकर रहता था।भोला के दो बच्चों में एक नवमीं तथा दूसरा सातवीं का छात्र था। सभी की हत्या धारदार हथियार से की गई है। बहरहाल कुम्हारी पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट, खोजी कुत्ता, सायबर एन्ड एंटी क्राइम यूनिट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।मृतकों में भोलानाथ यादव . 34 साल, पत्नी नैला यादव 30 साल, मुक्ता 12 साल का बेटी व प्रमोद 7 साल की बेटा की. हत्या की गई है आखिर हत्या किसने और क्यों की है स्पष्ट नही है कुम्हारी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है खुद एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंच गए हैं।
सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुमारी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक की टीम डॉग स्कॉर्ड, एसपी. डॉ.अभिषेक पल्लव समेत पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार उड़ीसा के रहने वाला था।