रायपुर 15 मार्च 2024 :- पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा में आज एक आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ में हुये विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने के फलस्वरूप पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70 (अ) में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत 131 निम्नांकित अधि. /कर्मचारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये पद पर क्रम-से-पूर्व पदोन्नति प्रदान किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है:–



















