जयपुर राजस्थान 5 दिसंबर 2023 :- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगोमेड़ी की जयपुर में मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर भी मर गया बताया जा रहा है कि दो अपराधियों ने दिनदहाड़े उन पर गोलियों की बौछार की और फरार हो गए. इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है.
कैसे हुई करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या?
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार 5 दिसंबर को राजधानी जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुखदेव सिंह को जयपुर के श्यामनगर इलाके में उनके बंगले में गोली मारी गई। उसके बाद उनको मेट्रो मास अस्पताल में ले जाया गया। राजपूत करनी सेना के अध्यक्ष पर फायरिंग के बाद स्थानीय पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जयपुर शहर में नाकाबंदी कर रखी है आरोपी हमले के बाद स्कूटी में भाग निकले ।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। फुटेज के मुताबिक कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसकर उन्हें 4 गोलियां मारी। पुलिस ने बताया है कि इस वारदात में शामिल एक हमलावर को ढेर कर दिया गया है और बाकी 2 बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। इस घटना पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ट्वीट सामने आया है। शेखावत ने कहा है कि हत्या की इस घटना से वह स्तब्ध हैं। राजस्थान को अपराध मुक्त करना हमारी पहली प्राथमिकता है। वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी गोगामेड़ी की हत्या को दुखद बताया है।
बिश्नोई के ग्रुप का नाम सामने आया है। गोगामेड़ी की हत्या के ठीक बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी ली गई है।
अभी-अभी राजस्थान चुनावी माहौल से बाहर आया ही था कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। गोगामेड़ी को जयपुर में उनके घर में घुस कर गोलियों से भून दिया गया है। पुलिस ने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी का वादा किया है। दूसरी ओर इस हत्या में एक बार फिर से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस
फेसबुक पर रोहित गोदारा कपूरीसर नाम की प्रोफाइल से किया गया एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा है- “राम-राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार,भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी हम लेते हैं यह हत्या हमने करवाई है भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका स करता था! उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था। और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की बौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी!”
राजेंद्र गुढ़ा ने प्रशासन को दी चेतावनी
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उदयपुरवाटी से पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या काफी निदंनीय है। उन्होंने लिखा, ‘सुखदेव सिंह गोगामेडी पर कायराना हमला करके हत्या निंदनीय है। कुछ देर में मैं जयपुर पहुँच रहा हूँ। राजस्थान सरकार एवं पुलिस प्रशासन को चेतावनी देता हूं कि जल्द से जल्द इस घटना पर त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा होने वाले प्रतिकूल परिणामों के लिए सरकार एवं प्रशाशन स्वयं जिम्मेदार होगा।
फेसबुक पर रोहित गोदारा कपूरीसर नाम की प्रोफाइल से किया गया एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में लिखा है- “राम-राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार,भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी हम लेते हैं यह हत्या हमने करवाई है भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका स करता था! उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का तो वह अपने घर की बौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी!”