भिलाई नगर 15 मार्च 2023 : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के एनफोर्समेंट यूनिट में 7 करोड़ बकाया राशि वसूलने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित चोपड़ा पेट्रोल पंप को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में भारी पुलिस बल के साथ सील कर दिया इस दौरान इंडियन आयल कारपोरेशन के एरिया सेल्स मैनेजर भी मौके पर पहुंचे किंतु उन्हें सफलता हासिल नहीं हुआ बताया जाता है कि 2013 में लीज खत्म हो गई थी लीज नवीनीकरण ना कराने की वजह से मामला न्यायालय में चला गया था न्यायालय ने भी इंडियन आयल कंपनी के पक्ष में निर्णय देने से मुकर गई थी बीएसपी के संपदा न्यायालय में इंडियन आयल के खिलाफ डिग्री का आदेश किया गया इंडियन कंपनी द्वारा राशि जमा करने के नाम पर टालमटोल करते रहा गया काफी समय बीत जाने के बावजूद भी समय अवधि खत्म होने के बाद इंफोर्समेंट विभाग में आज कार्यवाही को अंजाम दे दिया
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये द्वारा आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए आई ओ सी एल(Indian Oil Corporation Limited) की फारेस्ट एवेन्यू सेक्टर-10, चोपड़ा पेट्रोल पंप को कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रीमती क्षमा यदु, जिला पुलिस बल की उपस्थिति में सील कर दिया । M/s IOCL को बी एस पी द्वारा 33 वर्ष के लीज डीड पर 1980 में में अलॉट किया गया था । लीज समय अवधि 2013 में समर्पत होने के उपरांत भी कंपनी द्वारा लीज नवीनी करण नही किया गया , IOCL को कई बार लीज नवीनीकरण हेतु नोटिस दी गयी किंतु कंपनी द्वारा लीज नवीनीकरण नही करवाया गया ।बी एस पी द्वारा 2014 में लीज टर्मिनेट कर दिया गया तथा 2014 में संपदा न्यालयय मेंपी पी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया ,
2015 में IOCL द्वारा माननीय उच्च न्यालयय , बिलासपुर में स्टे हेतु पेटिशन लगाया गया किंतु माननीय उच्च न्यालयय द्वारा IOCL को स्टे नही दी गयी ।इसके उपरांत 2017 में संपदा न्यालयय द्वारा M/s Indian Oil Corporation Limited Mumbai,Raipur तथा Regional Distributor, Chopra Auto Centre, Forest Avenue, Sector-10, bhilai के विरुद्ध डिक्री पारित किया गया ।इसके उपरांत लीज रेंट लगभग जो सात करोड़ रुपये बकाया है के पेमेंट हेतु M/s IOCL के उच्च अधिकारियो के साथ बी एस पी द्वारा कई दौर की बैठक व बातचीत किया गया तथा उनके अनुसार कई बार समय देने के बावजूद IOCL द्वारा पेमेंट नही किया गया व टाल मटोल किया जाता रहा ।
पुंन IOCL द्वारा फरवरी में बकाया राशि जमा करने की बाती कही किंतु राशि जमा नही की गई ।बी एस पी द्वारा पुंन 10 मार्च तक कि समय अवधि IOCL को राशि जमा करने हेतु दी गयी किंतु राशि जमा नही की गई ।तत्पश्चात माननीय संपदा न्यालयय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन विभाग, भूमि विभाग, राजस्व विभाग अधिकारियो और कर्मियो की टीम , निजी सुरक्षा गार्ड के 150 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यपालक मजिस्ट्रेट, , जिला पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति में सील कर माननीय संपदा न्यालयय के सुपुर्द किया गया ।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा फारेस्ट एवेन्यू मे स्थित इंडियन आइल पम्प (चोपडा पेट्रोल पम्प )को पम्प मे कार्यरत कर्मचारीयों से पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद करवाकर 15/03/2023 को प्रातः 9 बजे कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मे नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग, भूमि विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, जनरल सेक्शन और पी एच डी विभाग, द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सील किया गया.जैसे ही प्रातः पेट्रोल पम्प परिसर मे कार्यवाही हेतू नगर सेवा विभाग की टीम पुलिस बल, अग्निश्मन वाहन, एम्बुलेंस, मजदूरो को लेकर पहुंची,
पेट्रोल पम्प मे कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सहयोगात्मक कार्य शैली का प्रदर्शन करते हुए स्वयं ही सभी सुरक्षा मापदंडो का पालन करते हुए ईधन विक्रय बंद कर दिया गया तथा सभी आवश्यक बिजली उपकरण को बंद कर कंट्रोल सिस्टम जो कंप्यूटर आधारित है इसे भी पम्प के मैनेजर द्वारा स्वयं बंद किया गया, पम्प के कार्यालय से उपस्थित कार्यरत कर्मचारियों ने सभी आवश्यक दस्तावेज निकाल लिए तथा बी एस पी के जनसंपर्क विभाग के अधिकृत कैमरा मैन के सामने सभी ज्वलंशील स्टॉक का माप लेकर स्टॉक की सूचना दी. इस कार्यवाही के दौरान पम्प संचालक भी परिसर मे पहुंच गए। इस दरम्यान इंडियन ऑयल के दुर्ग जिला के मार्केटिंग अधिकारी देवांगन भी परिसर मे पहुंच गए, कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वारा निर्देशित पंचनामा मे इंडियन ऑयल के जिला विक्रय अधिकारी, पम्प संचालक ने भी हस्ताक्षर किए, बी एस पी द्वारा पूरे परिसर को सीमेंट पोल, ड्रम एवं कटीले तार से घेरा गया तथा बी एस पी प्रदत्त अस्थायी विद्युत प्रवाह को विच्छेद कर दिया गया
इस पुरे कार्यवाही मे कुल 150 लोगो की टीम बनाई गई और पूरे सुनुयोजित तरीके से कार्यवाही संपन्न हुईकार्यवाही के दौरान भिलाई स्टील प्लांट ऑफिसर्स एसोसिएशन के President व सेफी चेयरमैन एन के बंछोर, महासचिव परमिंदर सिंह व सचिव रेमी थॉमस पूरी कार्यवाही के दौरान उपस्थित रहे।पूरी कार्यवाही की पी आर विभाग द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया । ।