भिलाई नगर 5 सितंबर 2023:-सुबह-सुबह 6:00 बजे के करीब टाउनशिप के सेक्टर 4 में एक बड़ा हादसा हो गया सेक्टर 4 मार्केट के सामने स्थित दो अपनी टंकियां देखते देखते जमीदोज हो गई तेज आवाज के साथ एक के बाद एक दोनों अपनी टंकियां एक साथ ढई गई टंकी का मालवा सड़क पर आ गया मेंटेनेंस ऑफिस का एक हिस्सा भी इसके चपेट में आ गया किंतु किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई यही हादसा पानी सप्लाई से ठीक पहले हुआ हादसा सुबह 9:00 बजे के बाद होता तो जान माल की हानि को नहीं रोका जा सकता था हादसे की जानकारी लगते ही भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, सेफी चेयरमेन ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर तत्काल ओए के अन्य पदाधिकारी के साथ हादसा स्थल पर पहुंचे वह वस्तु स्थिति से अवगत हुए सांसद विजय बघेल भी हादसे स्थल पर पहुंचे।
सुबह 6:00 बजे के करीब मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं लोग ने तेज आवाज के साथ पानी टंकी को गिरते हुए देखा दोनों टंकिया लंबे समय से जर्जर हालत में थी सेक्टर 4 के रह वासियों का कहना है कि टंकियां से पानी टपकता रहता था अनेक को दफा भिलाई मैनेजमेंट नगर सेवा विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया किंतु उनके कानों में जू तक नहीं रेंग पानी टंकी गिर जाने से सेक्टर 4 और सेक्टर 3 के अब आवासों में पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी
पानी टंकी गिरने की सूचना मिलते ही भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना स्थल का जायजा लिया। विधायक देवेंद्र यादव ने सुबह 6 घटना की जानकारी मिली तो तुरंत यहां पहुंचे। विधायक ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बीएसपी प्रबंधन को लगातार इसकी जानकारी देकर मरम्मत की मांग की गई थी। उन्होने ध्यान नहीं दिया। जबसे बीएसपी का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है। बीएसपी के अधिकारी अपनी सोशल रिस्पांसविलिटी भूल गए हैं। कोशिश की जाएगी कि निगम प्रशासन, जिला प्रशासन और बीएसपी के सहयोग से लोगों को पानी देने की व्यवस्था की जाए।
पानी टंकी गिरने की सूचना मिलते ही विदाई विधायक देवेंद्र यादव यूनियन नेता बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी गण तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और वस्तु स्थिति से अवगत हुए बताया जाता है कि सेक्टर 4 सेक्टर 3 में फिलहाल टैंकर द्वारा पानी सप्लाई किया जाएगा गनीमत ये था कि हादसा सुबह 6 बजे हुआ। यहां 9 बजे के बाद मेंटेनेंस आफिस के कर्मचारी और राहगीर आना शुरू हो जाते हैं। अगर, उस वक्त हादसा हुआ होता तो कई लोग चपेट में आते ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महासचिव रवि शंकर सिंह एचएमएस के अध्यक्ष एच एस मिश्रा, पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, महामंत्री योगेंद्र सिंह, प्रशांत क्षीरसागर, मनोज तिवारी, आर.डी.कोरी. भाजपा नेता गजेंद्र प्रताप सिंह , एटक नेता विनोद सोनी ,शरद मिश्रा, संतोष कुमार पाराशर ,ने इस घटना को बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही बताया है।
उनका कहना है कि हर बैठक में प्रबंधन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जाता रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। पानी टंकी गिरने से जहां लोगों में दहशत है, वहीं जलापूर्ति को लेकर सब चिंतित हैं।
इस हादसे के बाद अब तक प्रबंधन का पक्ष नहीं आ पाया है नगर सेवा विभाग के अधिकारी मीडिया से बात करने से बच रहे हैं सेक्टर 4 और सेक्टर तीन के रहवासी इस घटना के बाद से अपनी समस्या को लेकर चिंतित है।
टाउनशिप के सेक्टर 4 स्थित दो पानी की टंकियां आज सुबह 6 बजे के करीब भरभरा कर गिर गईं हैं। प्रभावित स्थल को देखने के लिए मजमा लगा हुआ है। भट्टी थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी ने कहा कि पानी की टंकी जर्जर होने के कारण गिर गई है, इस बड़ी दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रभावित स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम को 3 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से एक भी प्रतिनिधि अब तक नहीं पहुंचा है।