भिलाई नगर 7 जनवरी 2023 इस्पात नगरी के श्रमिक क्षेत्र न्यू खुर्सीपार के बिहारी मोहल्ला में गृह प्रवेश समारोह की आड़ में धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था पार्षद दया सिंह की सक्रियता से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके वारदात पर पहुंचकर इस समारोह को जहां रुकवाया वही खुर्शीपार थाने में पुलिस ने हिंदू संगठनों की शिकायत पर कथित सरदार मनजीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 295 A के तहत FIR 004 व 005 अलग-अलग व्यक्तियों की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की तफ्तीश कर रही है आज सुबह इस मामले का भंडाफोड़ होते ही भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोगों ने बजरंग दल के प्रमुख रतन यादव वह रवि निगम के नेतृत्व में पार्षद दया सिंह की उपस्थिति में भिलाई में चल रहे धर्मांतरण का जमकर विरोध किया
सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौका ए वारदात पर पहुंचे और मामले को साफ कराने का प्रयास किया हिंदू संगठन के रवि निगम में इस प्रतिनिधि को बताया कि आज फिर मिशनरियों के द्वारा भिलाई स्थित कुर्सी पर बिहारी मोहल्ले में गृह प्रवेश के नाम पर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा था महाराष्ट्र से पास्टर को बुलाया गया था और बकायदा इनविटेशन कार्ड छपवा कर हिंदुओं के घर बटवाया गया था इस कार्यक्रम में आना है करके
बजरंग दल के कार्यकर्ता विभाग संयोजक रवि निगम एवं प्रांत के बजरंग दल अधिकारी रतन यादव मौके पर पहुंचकर साथ में वार्ड के रहवासी दया सिंह जी भी साथ रहे
सबसे पहले एडिशनल एसपी को जाकर शिकायत की गई कि कोई व्यक्ति प्रलोभन दे रहा है जिसकी शिकायत करने बस्ती वाले स्वयं बजरंग दल के साथ आए हुए हैं आप इनकी शिकायत दर्ज करें और मनजीत जो क्रिश्चियन बन चुका है उसको तत्काल गिरफ्तार करें उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करें एडिशनल एसपी का कहना था कि हम इस पर तथ्यों को देखते हुए कार्रवाई करेंगे और तथ्य सही होने पर उस पर कार्यवाही भी होगी रात में ही माइक को बंद करवा कर के जब्ती बनवा दिया गया था
तो मिशनरियों को दोबारा सवेरे टेंट लगाकर के यह प्रार्थना करने की योजना बना रहे थे उसको लेकर के बहुत हंगामा बजरंग दल के द्वारा किया गया हिंदू समाज की ओर से किया गया मौके पर तहसीलदार एवं एसडीएम को बुलाकर के कार्यक्रम स्थल में लगाया गया ताला ठोका गया और पूरे पंडाल को निकलवा करके जब्ती बनवाया गया और मनजीत के खिलाफ जो इस पूरे खेल को करवा रहा था उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाया गया इस पूरे घटनाक्रम के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही
बजरंग दल के रतन यादव वह बीज निगम ने रवि निगम ने इस प्रतिनिधि को संयुक्त रूप से बताया कि धर्मांतरण के इस कथित. खेल से बजरंगी काफी गुस्से में नजर आए, उन्होंने क्रिश्चन समुदाय और उनके पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है घंटों नारेबाजी करने के बाद पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वसन देकर शांत कराया बजरगदल ने आरोप लगाया कि खुर्सीपार क्षेत्र में काफी दिनों से ये शिकायत मिल रही थी कि एक सिक्ख परिवार है जिनके द्वारा लगातार मोहल्ले के लोगों पर दबाव बना रहा था कि वो अपना धर्म परिवर्तन कर लें: बाहर से पादरी को बुलवाया, वो लोग आए लोगों को लालच देकर उनसे जबरदस्ती धर्मांतरण कराने की कोशिश करने लगे:
बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज के कार्यकर्ता बोलबम समिति के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जमा होना शुरू हो चुके थे माहौल को भापते हुए प्रशासन ने आनन-फानन में सभी कार्यक्रम को रद्द करवा करके समाज का सहयोग किया हम हमारे भिलाई शहर को नारायणपुर नहीं बनने देंगे
आपका प्रांतीय अधिकारी बजरंग दल रतन यादव
विभाग संयोजक रवि निगम समस्त हिंदू समाज के कार्यकर्ता गण