बड़ी खबर: रेलवे बोर्ड का विजिलेंस इंस्पेक्टर बनकर बिना टिकट वातानुकूलित कोच में कर रहा था सफर TTE ने किया RPF के हवाले….

IMG_20230402_132109.jpg

नई दिल्ली 2 अप्रैल 2023: हावड़ा-बीकानेर 12323 एक्सप्रेस के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के कोच में रेलवे बोर्ड का विजिलेंस इंस्पेक्टर बनकर यात्रा कर रहे बीके त्रिवेदी को राजाराम मीणा (उप मुख्य टिकट निरीक्षक) ने आरपीएफ के हवाले कर दिया है. उनके पास कोई यात्रा टिकट नहीं था और टीटीई के कहने के बाद भी वह टिकट बनवाने को तैयार नही थे. घटना 29 मार्च की है.

टिकट निरीक्षक राजाराम मीणा जो उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) के जोनल अध्यक्ष भी है ने रेलवे बोर्ड से उक्त विजिलेंस इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी हासिल वहां से बताया गया इस नाम का कोई इंस्पेक्टर यहां तैनात नहीं है. फसने के बाद बी.के. त्रिवेदी अपने आप को EX इंस्पेक्टर बताने लगा.

उनके तर्क और दलीलों को दरकिनार कर टीटी राजाराम मीणा ने स्पष्ट कहा कि आप यात्रा टिकट बनवाएं अथवा आप पर यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी, इसके बाद भी बी.के. त्रिवेदी ने टिकट बनवाने से इनकार कर दिया. टिकट निरीक्षक ने रेलवे बोर्ड के विजिलेंस इंस्पेक्टर बताने वाले बी.के. त्रिवेदी को पुरानी दिल्ली स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया है.

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ( UMRKS) ने रेल प्रशासन से ऑन ड्यूटी टिकट निरीक्षक राजाराम मीणा को पुरस्कृत करने की मांग रेल प्रशासन से की है.


scroll to top