स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, छह युवतियां और दो ग्राहक हिरासत में, संदिग्ध सामग्री भी जब्त

बिलासपुर 03 सितंबर 2025:- शहर में आज देर शाम पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के आधार पर एक स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर से मिली पुख्ता जानकारी के बाद तोरवा थाना पुलिस ने दबिश दी और मौके से छह युवतियों, दो ग्राहकों और सेंटर के मैनेजर को हिरासत में लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की हैं।

तोरवा थाना क्षेत्र के दयालबंद इलाके में इंटरसिटी होटल के सामने गली में संचालित खुशी स्पा सेंटर पर गुरुवार की शाम पुलिस ने अचानक दबिश दी। यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इस स्पा सेंटर की आड़ में अवैध धंधा और देह व्यापार चल रहा है।

सूत्रों के अनुसार, स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर लड़कियों को रखा गया था और यहां नियमित रूप से ग्राहक पहुंचते थे। खास बात यह भी थी कि यहां काम करने वाली लड़कियों को बार-बार बदल दिया जाता था और हर कुछ दिनों में नई युवतियां लाई जाती थीं। इन गतिविधियों से न सिर्फ कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही थी, बल्कि आसपास का माहौल और बच्चों पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था।
आईपीएस की अगुवाई में कार्रवाई
कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की। रेड के दौरान पुलिस को मौके पर युवक संदिग्ध हालात मिले और कई वस्तुएं जब्त की गईं, जिनसे देह व्यापार के संदेह की पुष्टि और गहरी हो गई।
मौके से छह युवतियां, दो ग्राहक और स्पा सेंटर का मैनेजर हिरासत में लिए गए। इसके बाद सभी को तोरवा थाना लाकर पूछताछ शुरू की गई। शुरुआती पूछताछ में कई संदिग्ध पहलू सामने आए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि स्पष्ट रूप से देह व्यापार की पुष्टि तभी हो पाएगी जब जांच पूरी हो जाएगी और सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
छापेमारी के बाद पुलिस ने स्पा सेंटर से जुड़े लाइसेंस और अन्य कागजातों की भी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि दस्तावेजों में गड़बड़ी या अनियमितता पाई गई तो सेंटर संचालक के खिलाफ अलग से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब संचालक के नेटवर्क और संपर्कों की भी पड़ताल कर रही है।
इस कार्रवाई पर एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि बिलासपुर शहर में संचालित संदिग्ध स्पा सेंटरों और अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। ऐसे सेंटरों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।