तखतपुर के अंधे क़त्ल के प्रकरण में 10 घंटे के अंदर बिलासपुर पुलिस ने केस को सुलझा लिया अपचारी बालक सहित 05 आरोपि हिरासत में अवैध संबंध बने हत्या का कारण

थाना तखतपुर बिलासपुर
निगारबंद में 30 वर्षीय युवक की हुई हत्या , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पहुंचे।

अपराध क्रमांक 486/2025 धारा -103 बीएनएस
मृतक – जागेष्वर पाठक पिता स्व राजकुमार पाठक 30 वर्ष निवासी पाठबाबा मंदिर परसाकांपा निगारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
घटनास्थल – पाठबाबा मंदिर परसकांपा निगारबंद
घटना समय व दिनांक -30-31.08.2025 की दरम्यानी रात
बिलासपुर 31 अगस्त 2025:- थाना तखतपुर क्षेत्र के ग्राम निगार बंद में पाठ बाबा मंदिर के सामने रामगढ़ में 30 वर्षीय युवक एवं मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक के धारदार हथियार से रात्रि में किसी अज्ञात शक्ति द्वारा हत्या कर दी गई प्रत ह उनके परिजनों के वहां पहुंचने पर घटना की सूचना दी गई जिस पर तत्काल पुलिस की टीम, एफएसएल डॉ की टीम, डॉग स्कॉड एवं स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर विवेचना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया




एसीसीयु एवं थाना पुलिस टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु भेजा गया है। निरीक्षण उपरांत मर्ग कायम कर शव पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है , थाना तखतपुर में धारा 103 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के अनुसार हत्या का कारण :- मृतक जागेश्वर पाठक, पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था,
मंदिर के सामने खेत में अधिया खेती के दौरान आरोपी सुरेश धुरी की पत्नी के साथ उसका प्रेम संबंध हो गया था, जिससे आरोपी और एवं उसकी पत्नी का 6 महीने पहले सामाजिक तलाक भी हो गया था, आरोपी मृतक से इसी अवैध संबंध के कारण बैर रखना था, और कल रात्रि में सही समय देखकर अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल की पूजा करने के बहाने उसे बाहर बुलाया और वाहन उपलब्ध ईट और सस्पेंशन पाइप से वार कर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।
एएसपी ग्रामीण अर्चना झा एवं एसडी ओपी कोटा और थाना तखतपुर टीम तथा ACCU की टीम की सक्रियता से 12 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर, सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अधिकारियों और स्टाफ ने लगातार अपराधियों की पतासाजी की और उनका काम सराहनीय और प्रशंसनीय रहा है ।
धमतरी पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी भी देर रात ACCU की टीम ने पकड़ा ।