बिलासपुर पुलिस का नशे के सौदागरों के विरुद्ध व्यापक कड़ा प्रहार….साफेमा न्यायालय ने संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ़ सुच्चा सिंह की नशे के कमाई से बनाई गई संपत्ति को किया अवैध घोषित….विभिन्न राज्य जबलपुर,मप्र,नागपुर, महाराष्ट्र, फरीदाबाद में अवैध स्रोतों से बनाई गई थी करोडो की संपत्ति…

IMG-20250205-WA0758.jpg

बिलासपुर  05  फवरी 2025:- पुलिस का नशे के सौदागरों के विरुद्ध व्यापक कड़ा प्रहार…साफेमा न्यायालय ने संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ़ सुच्चा सिंह की नशे के कमाई से बनाई गई संपत्ति को किया अवैध घोषित….विभिन्न राज्य जबलपुर,मप्र,नागपुर, महाराष्ट्र, फरीदाबाद में अवैध स्रोतों से बनाई गई थी करोडो की संपत्ति

बिलासपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह  के नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए सुच्चा सिंह की सम्पत्ति जब्त करने का आदेश दिया था इसके अंतर्गत सुच्चा सिंह की संपत्ति जब्त कर अंतिम आदेश के लिए SAFEMA Competent Authorities को प्रकरण भेजा गया था जिसको कोर्ट ने सुनवाई कर उभय पक्षों के तथ्यों को परखते हुए पुलिस की कार्यवाही पर अपनी मुहर लगाते हुए अंतिम आदेश पारित किया है ।

इसी तारतम्य में एक अन्य चौथे प्रकरण मे काजल कुर्रे की बनाई 15 लाख की चल अचल संम्पत्ति को जप्त कर भेजा गया साफेमा कोर्ट बिलासपुर पुलिस के द्वारा अब-तक कुल चार प्रकरणों मे कुल चार करोड़ की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की गई जप्त

नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखते हुए एनडीपीएस एक्ट में जप्त कुल 19 वाहनों किया गया राजसात

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि स्मगलर्स एण्ड फारेन एक्सचेंज मैनिप्यूलेटर्स एक्ट(साफेमा) न्यायालय ने एक महत्वपुर्ण फैसले मे आरोपी संजीव उर्फ सूच्चा सिंह की अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति जप्त करने के आदेश की पुष्टि की है।

08.01.2025 को थाना सिविल लाईन बिलासपुर के द्वारा संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह एवं उसके सहयोगियों की नागपुर, जबलपुर व फरीदाबाद मे अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति, बैंक एवं शेयर मार्केट मे निवेश की गई राशि कुल कीमत दो करोड़ से अधिक को जप्त किया गया था जिसे माननीय सफेमा कोर्ट मुम्बई के द्वारा  04.02.2025 को जप्त किया गया था जिसे वैध ठहराते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ(2) के तहत आर्डर जारी किया गया है।

जप्त की गई सम्पत्ति का विवरणः-

01. नागपुर के मोदा मे कुल 04 व्यवसायिक दुकान व एक 60 डिस्मिल का प्लाट कुल कीमत 1 करोड़ 7 लाख रूपये।

02. जबलपुर मे कुल 4300 वर्गफीट मे निर्माणाधीन दो मंजिला मकान एवं निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्पलेक्स कुल कीमत 65 लाख रूपये।

03. बैंक एवं शेयर मार्केट मे निवेश किये गये 33 लाख रूपये।

उक्त अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को वैध करने के लिए छाबड़ा कंस्ट्रक्शन के नाम से टिकरापारा मन्नू चौक बिलासपुर मे फर्जी फर्म दिखाया गया था तथा अपने सहयोगियों एवं परिवार वालो के खातो मे डालकर अपने खाता मे वापस जमाकर उक्त पैसे को वैध बनाता था और जमीन एवं दुकानो मे निवेश करता था आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा के द्वारा वर्ष 2005 मे नशीली दवाईयों को अवैध तरिके से बेचने मे संलग्न होकर नशीली दवाई बेच रहा था जिसे बिलासपुर पुलिस के द्वारा वर्ष 2007 मे नशीली इंजेक्शन के मामले मे थाना कोनी मे जप्ती व गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई इसी प्रकार से थाना तारबाहर, थाना कोनी, थाना सरकण्डा, थाना सिविल लाईन, थाना तखतपुर मे अपने सप्लायरों के माध्यम से नशीली दवाई भेजकर बेचवाता था जिसके खिलाफ बिलासपुर जिले मे कुल 08 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज है।

इसी प्रकार थाना सिविल लाईन के एनडीपीएस एक्ट की आरोपीया काजल कुर्रे व उसकी पति अक्षय कुर्रे के द्वारा भी नशे की दवाईयां की बिक्री कर अवैध रूप से लाभ कमाकर उक्त रकम से पहनं 41 सकरी खसरा नंबर 41/8 मे से 1250 वर्गफीट, जमीन को जौहर भार्मल से  04.03.2024 को खरीदी की गई है व श्रृष्टि कुर्रे के द्वारा एक्टीवा क्रमांक सीजी 10 बी क्यू 1687 तथा एक स्वीफट कार क्रमांक सीजी 10 ए एस 3041 अक्षय कुर्रे के नाम से दिनांक 06.04.2019 को व इयोन कार क्रमांक सीजी 16 बी 3594 दिनांक 28.02.2013 को गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी कुर्रे के द्वारा लालू कोसले पिता रामकुमार कोसले निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा के नाम से खरीदी है।

कुल 15 लाख रूपये की प्रापर्टी को नशीली इंजेक्शन को बेचकर लाभ कमाकर उक्त कमाई से उक्त सम्पत्ति को बनाई गई थी जिसे धारा 68 एफ के तहत जप्ती/फ्रिजिंग का आदेश हेतू सक्षम प्राधिकर साफेमा कोर्ट मुम्बई को पुनः प्रतिवेदन भेजा जाता है। बिलासपुर पुलिस के द्वारा शहर मे नशे के व्यापार मे संलिप्त अन्य आरोपीयों की अवैध रूप से अर्जित संम्पत्ति की पहचान कर शीघ्र ही जप्ती की कार्यवाही की जायेगी । बिलासपुर के द्वारा अब-तक कुल चार प्रकरणों मे फाईनेंशल इन्वेस्टिगेशन की कार्यवाही की गई है।

इसके अतिरिक्त NDPS एक्ट के 19 प्रकरणों में बिलासपुर पुलिस द्वारा वाहनों के राजसात किया गया है।

बिलासपुर पुलिस लोगो से अपिल करती है कि इस तरह के अवैध गतिविधियों मे संलिप्त लोगो की जानकारी होने पर विभाग को सूचित करें ताकि उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जा सकें।अवैध नशे के विरुद्ध की गई इस उत्कृष्ट कार्यवाही के लिए पुलिस महानिरीक्षक डा. संजीव शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह  ने नशे के सौदागरों के खिलाफ की गई कार्यवाही में शामिल सभी अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की है।


scroll to top