कोरबा 27 फरवरी 2024:- बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ संजीव शुक्ला मंगलवार की शाम कोरबा पहुंचे। उन्होंने एसपी कार्यालय में सभी थाना व चौकी प्रभारियो की बैठक ली। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने दौरे को रूटीन दौरा बताया साथ ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी द्वारा कोरबा पदस्थापना के बाद से अपराध नियंत्रण के लिए कार्यों की सराहना भी उनके द्वारा की गई।
आईजी के औचक निरीक्षण से पुलिस महकमें में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही । कोरबा पहुंचते ही आईजी जी एसपी कार्यालय में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद आईजी सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे जहां वे जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियो व राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली आईजी के अचानक कोरबा पहुंचने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने कहां की शासन के निर्देशानुसार पुलिसिंग के संबंध में जितने सामाजिक अपराध हैं।
जैसे जुआ सट्टा शराब कबाड़ डीज़ल चोरी के अवैध धंधों पर कठोरता से अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं वैसे मेरा यह रूटीन का दौर था जब से कोरबा जिले में सिद्धार्थ तिवारी की पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थापना हुई है अवैध कार्यों में कमी आई है पुलिस अधीक्षक शासन के मानसा के अनुरूप र बेसिक पुलिसिंग पर आधारभूत पुलिसिंग को मजबूत करते हुए सामाजिक अपराध पर फोकस बनाए हुए हैं कोरबा की बड़े जिले के रूप में गिनती होती है इसे एक तरह से मिनी भारत भी कहा जाता है।
इस जिले में 300 लोग सड़क दुर्घटना में साल में मारे जाते हैं हमारा प्रयास है कि सड़क दुर्घटना में कमी लाएं विशेष कर पुलिस 10 से 20% सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए कमर कस का तैयार है जवान और अधिकारियों के कमी के संबंध में डॉ संजीव शुक्ला ने कहा कि आरक्षक और सब इंस्पेक्टर्स की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है 6- 7 महीने के अंदर इसे पूरा कर लिया जाएगा
उसके उपरांत बल में काफी मात्रा तक कमी के अभाव को दूर किया जा सकता है डॉ संजीव शुक्ला ने बैठक में कहा कि जो भी आरक्षक प्रधान आरक्षक बेहतर काम कर रहे हैं उन्हें पुरस्कृत किया जाए और जो भी आरक्षक व प्रधान आरक्षक एवं अधिकारी पुलिसिंग के कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उन्हें दंडित किया जाए
बैठक के दौरान बिलासपुर रेंज की आईजी डॉ संजीव शुक्ला ने अधिकारियों को अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध कार्यों पर जिले में शक्ति से रोक लगाया जाए इस कार्य में जो भी अधिकारी और थाना प्रभारी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।