भाजपा नेता अखिलेश दुबे का दुर्घटना में मौत… 16 मार्च की रात्रि मंदिर हसौद क्षेत्र में देर रात्रि हुआ था एक्सीडेंट… 29 दिनों तक अस्पताल में जीवन मौत से किया संघर्ष…. 16 अप्रैल को किया जाएगा अंतिम संस्कार….

IMG_20240415_125512.jpg

भिलाई नगर/रायपुर 15 अप्रैल 2024:- भाजपा नेता सेक्टर 6 भिलाई नगर के निवासी वर्तमान में नया रायपुर निवासी अखिलेश दुबे का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया वे 48 साल के थे उनका अंतिम संस्कार 16 अप्रैल को किया जाएगा लगभग एक माह पूर्व मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव ओवर ब्रिज पर रात्रि 1:00 बजे के करीब उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था 

गंभीर चोट आई थी और तब से वे अस्पताल में अपना उपचार  करवा रहे थे इसी दौरान उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ किंतु अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती गई पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लगभग दो बार उनका ऑपरेशन भी हुआ किंतु डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके और उनका आज सुबह देहांत हो गया।

जानकारी के अनुसार अखिलेश दुबे वर्तमान में राजधानी में अविनाश न्यू काऊंटिंग कांलोनी सेक्टर 30 नवा रायपुर मे अपनी पत्नी निधि दुबे वह बच्चों के साथ रहते थे पत्नी के अनुसार 16.03.2024 को  अखिलेश दुबे बिजनेस के सिलसिले मे रायपुर सिटी गये थे रात्रि करीब 12.00 बजे के आसपास पत्नी का उनसे मोबाईल फोन मे बात हुआ तो वह घर आने निकल गया हूं रास्ते मे हूं कहकर बताया उसके बाद एक घंटे तक देखा नही आने पर पत्नी ने पुनः उनके मोबाईल मे फोन लगायी

तब 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी द्वारा मेरे पति अखिलेश के फोन मे बात कर बताया कि इनका नवागांव ओवर ब्रिज NH-53 रोड मे एक्सीडेंट हो गया है काफी ज्यादा चोंटे आया है जिसे उपचार हेतु ले जा रहे कहने पर मेरे पास साधन नही होने से उसी एम्बुलेंस के चालक से गुजारिस किया और उपचार के लिए मेरे घर के पास स्थित नवा रायपुर सद्भावना हास्पिटल तक छोडने कहा जिस पर एम्बुलेंस के कर्मचारी मेरे पति अखिलेश दुबे को सद्भावना हास्पिटल तक लाये जहां पर मै अपने पति को उपचार के लिए भर्ती करायी हूं। मेरे पति अखिलेश दुबे के बांये पैर, सीना, चेहरा, दोनो हाथ, दाहिने पैर मे चोंट आई थी,

बातचीत कर रहे थे जिसे घटना के बारे मे पुछने पर बताया कि  16.03.2024 रात्रि मे रायपुर से अपने मारूती 800 कार क्रमांक MH-27-H-8792 मे रायपुर से नवा रायपुर घर आने निकला था करीब 01.00 बजे NH-53 रोड नवागांव ओवर ब्रिज मे पहुंचा था उसी समय सामने से आ रही वाहन ट्रक क्रमांक CG-22-J-7489 का चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार से चलाते हुए कार को सामने से ठोकर मारी,

अस्पताल में चिकित्सकों ने हालत गंभीर स्थिति को देखते हुए नारायण एमएमआई अस्पताल ले जाने की सलाह दी और कुछ इच्छा पक्ष नारायण हॉस्पिटल ले जाया गया जहां 29 दिन तक उपचार चल इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश दुबे की दो बार ऑपरेशन भी किया गया किंतु स्थिति सफल नहीं हो पाई और आज उन्होंने चिकित्सकों के आर्थिक प्रयास के बावजूद भी दम तोड़ दिया अखिलेश दुबे के परिवार के बाकी सदस्य सेक्टर 6 भिलाई में रहते हैं जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को संभवत रामनगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता सरोज पांडेय के खास समर्थकों में उनकी एक समय गिनती होती थी बीच में सरोज पांडेय  से उनके संबंधों में खटास आ गई थी भाजपा नेता अखिलेश दुबे के निधन पर वैशाली नगर  के विधायक रिकेश सेन, नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मि सिंह, युवा मोर्चा पश्चिम मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष रोहित तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंदर सिंह खुराना ,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ,ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।


scroll to top