भाजपा कार्यसमिति के सदस्य राकेश पांडे के नेतृत्व में भिलाई भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजधानी में दिखाया दमखम…..भाजयुमो का मुख्यमंत्री निवास घेराव एवं हल्ला बोल का कार्यक्रम

IMG-20220825-WA0373.jpg

भिलाई नगर 25 अगस्त 2022:! प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता न देने की वादाखिलाफी के विरोध में भाजयुमो भिलाई द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता भाजपा कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडे के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा भिलाई से 4000 की संख्या में युवा रायपुर पहुंचे एवं पूरी ताकत के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया एवं जोरदार हल्ला बोल कर धरना दिया


भाजपा जिलाध्यक्ष शरद सिंह ने बताया कि सैकड़ों कारों एवं बसों द्वारा संगठन के कार्यकर्ता लाल मैदान छावनी में एकत्रित होते हुए कतार भक्त हो कर कुम्हारी टोल पहुंचे एवं वहां से सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर एक साथ कतारबद होकर रायपुर के लिए प्रस्थान किए
एवं पूरी ताकत के साथ मुख्यमंत्री निवास पर हल्ला बोल कर भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ हल्ला भोला एवं धरना दिया भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के उद्बोधन से युवाओं में जोश भर गया एवं छत्तीसगढ़ की भ्रष्ट सरकार को 3 महीने का अल्टीमेटम दिया गया है अगर नहीं सुधरे तो फिर से हल्ला बोल किया जाएगा आगामी कार्यक्रमों में भिलाई संगठन बड़ चढ़कर अपने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहेगा

इसमें भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, महामंत्री मार्कंडेय तिवारी, ईश्वर ठाकुर,भूषण अग्रवाल, रामगोपाल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम देवांगन, अवधेश चौहान, संतोष सिंह, मनोज तिवारी, दिनेश देवांगन,राम उपकार तिवारी, शिवसागर मिश्रा, जयसवाल, रंजीत सिंह, अनिल सोनी, राम ब्रिज वर्मा, ए एन पड़ी, हेमंत देवांगन, संजय शर्मा
, दिलीप पटेल, मुकेश अग्रवाल, एवं युवा मोर्चा द्वारा हजारों की संख्या में मुख्य रूप से उपस्थित युवा मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा कपिलउद्दीन खान,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज जयसवाल, रवि राव, आशीष परधनिया, अमित राजपूत, जगन राव, सुंदरम रोहित, सौरभ जयसवाल, आशीष शुक्ला,शैलेंद्र सिंह, विवेक जायसवाल, महेश तिवारी, अनिल सोनी, ओंकार सिंह राजपूत, हर्ष वशिष्ठ, शुभम चिंचोलकर, निखिल सोनी, सुजीत यादव, रवि गणवीर, दिनेश देवांगन, आशुतोष तिवारी, रोहित दुबे, सृष्टि सेन गुप्ता, दीपक जंघेल यह सभी अपनी सैकड़ों टीम के साथ 4000 की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे


scroll to top