नई दिल्ली 01जून 2023 : , बी.के तिवारी बोकारो स्टील प्लांट के नए कार्यवाहक निर्देशक प्रभारी होंगे इस आशय के आदेश नवागत सेल चेयरमैन अमरेंद्र प्रकाश के हस्ताक्षर से जारी हुआ कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सेल चेयरमैन ने पहला आदेश जारी किया बी.के. तिवारी वर्तमान में ईडी वर्क्स का कार्यभार संभाल रहे हैं
अब वह कार्यवाहक निर्देशक प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट होंगे सेल के नवागत चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने – कामकाज शुरू कर दिया है। कार्यभार संभालने के बाद पहला आदेश भी जारी कर दिया है। बीएसएल का कामकाज ईडी वर्क्स बीके तिवारी को सौंप गए हैं।