भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-7 और ब्लास्ट फर्नेस शॉप ने हॉट मेटल उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया

भिलाई नगर 09 मार्च 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-7 ने 6 मार्च 2025 को 4908 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर अपना सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले, को 4881 टन हॉट मेटल उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा प्राप्त किया गया था (08.12.2019)।

इसके साथ ही, ब्लास्ट फर्नेस शॉप ने भी 4 फर्नेस के संचालन में अब तक का सर्वाधिक हॉट मेटल उत्पादन हासिल करते हुए 19,219 टन का नया कीर्तिमान स्थापित किया (06.03.2025)। इससे पहले, 5 मार्च 2025 को 19057 टन का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया गया था।


इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए बीएफ-7 FFCR में केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कार्यपालक निदेशक (संकार्य), श्री राकेश कुमार ने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस टीम को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी और उत्पादन एवं तकनीकी-आर्थिक क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र में हॉट मेटल उत्पादन को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपकरणों की स्वस्थ स्थिति बनाए रखने, नियमित निरीक्षण करने और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) एवं मानक रखरखाव प्रक्रियाओं (SMPS) का कड़ाई से पालन करने पर विशेष बल दिया गया है।
कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ने निर्देश दिया कि उत्पादन के प्रत्येक चरण में सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए, जिससे संयंत्र की कार्यक्षमता एवं परिचालनिक उत्कृष्टता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सभी विभाग समन्वय स्थापित कर प्रक्रियाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ सुरक्षा व स्थिरता भी बनी रहे।
यह उपलब्धि भिलाई इस्पात संयंत्र की संकल्पबद्धता और दक्षता को दर्शाती है, जो निरंतर उत्पादन उत्कृष्टता और इस्पात निर्माण में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है।





