भिलाईनगर 7 सितंबर 2023 :- सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 (बीएफ 8) ‘महामाया’ ने 7 सितंबर, 2023 को हॉट मेटल (एचएम) के 13 मिलियन टन (एमटी) संचयी उत्पादन को पार करने वाला सेल में सबसे तेज इकाई बन गया है। ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अन्य सहयोगी इकाइयों के समान क्षमता वाली भट्टी के साथ 13 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन कर सबसे तेज हॉट मेटल उत्पादन दर दर्ज की है|
इस कीर्तिमान को पूरा करने में भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएफ-8 को 2044 दिन, बीएफ 5 (आरएसपी) को 2107 दिन और बीएफ-5 (आईएसपी) को अपनी कमीशनिंग तिथि से 13 मिलियन टन एचएम उत्पादन मील के पत्थर तक पहुंचने में 2427 दिनों का समय लगा था| ज्ञात हो कि 12 एमटी से 13 एमटी पिछले रिकॉर्ड उपलब्धि की अवधि यानी 134 दिनों की तुलना में बीएफ-8 द्वारा हासिल की गई सबसे तेज एचएम उत्पादन दर है।
बीएफ-8 विकसित स्वचालन और नियंत्रण प्रणालियों के साथ भिलाई की आधुनिक ब्लास्ट फर्नेस है। बीएफ-8 ने 26 अप्रैल 2023 को हॉट मेटल के 12 मिलियन टन (एमटी) संचयी उत्पादन को पार कर लिया था।
2 फरवरी 2018 को प्रारंभ होने के बाद से बीएफ-8 के 12 मिलियन टन तक पहुंचने की कुल संचयी संख्या 1970 दिनों की तुलना में 1910 दिन है।
राउरकेला इस्पात संयंत्र की समान क्षमता की ब्लास्ट फर्नेस को चालू होने के बाद से 12 एमटी को पार करने में 2253 दिनों का समय लगा और आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र की समान क्षमता के ब्लास्ट फर्नेस को 12 एमटी मील का पत्थर पार करने में 2253 दिनों का समय लगा।
सयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने 13 मिलियन टन का लक्ष्य पार करने के लिए ब्लास्ट फर्नेस-8 की पूरी टीम, सभी सहायक इकाइयों और विभागों को बधाई दी।