संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस–8 ने एक दिन में 10,025 टन हॉट मेटल उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान…

IMG-20251226-WA1622.jpg

संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस–8 ने एक दिन में 10,025 टन हॉट मेटल उत्पादन कर रचा नया कीर्तिमान


भिलाई नगर 26 दिसंबर 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस–8 (महामाया) ने  25 दिसंबर, 2025 को एक दिन में 10,025 टन हॉट मेटल उत्पादन कर अब तक का सर्वाधिक एक-दिवसीय उत्पादन दर्ज करते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया। इस उपलब्धि के साथ फर्नेस ने 10 दिसंबर 2025 के 9,606 टन के अपने पूर्व सर्वश्रेष्ठ एक-दिवसीय उत्पादन रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में ब्लास्ट फर्नेस–8 के सीसीआर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (संकार्य)  तापस दासगुप्ता रहे।


अपने संबोधन में  तापस दासगुप्ता ने कहा कि यह उत्कृष्ट उपलब्धि विभिन्न विभागों एवं अनुभागों के सामूहिक और समन्वित प्रयासों का परिणाम है, जिनमें कोक ओवन, सिंटर प्लांट, ओएचपी, आरएमडी, ऑक्सीजन प्लांट, इंस्ट्रूमेंटेशन, पीबीएस, आरसीएल, एसएमएस, टी एंड डी, आरईडी सहित अन्य सहयोगी विभाग शामिल हैं। उन्होंने सभी विभागों और कर्मियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने समस्त ब्लास्ट फर्नेस–8 टीम को बधाई देते हुए प्रतिदिन 10,000 टन प्रति दिवस हॉट मेटल उत्पादन को निरंतर बनाए रखने एवं इस प्रदर्शन को दोहराने पर बल दिया।


इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस)  मनोज कुमार ने भी टीम को बधाई देते हुए इस सकारात्मक गति को बनाए रखने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं)  तुषार कान्त, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू)  बिजय कुमार बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन)  तुलाराम बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल)  प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी)  प्रोसेनजीत दास, मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी)  प्रवीण राय भल्ला, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3)  त्रिभुवन बैठा, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल)  राहुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी)  गोपीनाथ मल्लिक, महाप्रबंधक प्रभारी (पीबीएस)  जाकिर शैख़, महाप्रबंधक प्रभारी (एसपी-2)  जगेन्द्र कुमार सहित ब्लास्ट फर्नेस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं ब्लास्ट फर्नेस–8 की टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


scroll to top