स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प एवं महिला मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित

भिलाई नगर 22 सितंबर 2025:- भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 18 से 20 सितम्बर 2025 तक विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत 18 सितम्बर 2025 को सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. सौरव मुखर्जी एवं डॉ. उदय कुमार ने किया।

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के ब्लड बैंक की समर्पित टीम के नेतृत्व में इस शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के आयोजन में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निली एस. कुजुर, कंसल्टेंट डॉ. दीपक दाश मोहापात्रा तथा ब्लड बैंक की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इसी कड़ी में 19 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के ईएनटी विभाग द्वारा ओपीडी परिसर में एक दिवसीय ओरल कैंसर स्क्रीनिंग हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा कांगो ने किया। विशेषज्ञ चिकित्सक डिप्टी सीएमओ डॉ प्राची मेने एवं कंसल्टेंट डॉ श्वेता वर्मा ने ओरल कैंसर से संबंधित कारण, लक्षण, बचाव, उपचार एवं पुनर्वास पर जानकारी दी।


इस कैम्प में कुल 65 मरीजों की जांच की गई। उपस्थित लोगों को ओरल स्वच्छता से जुड़ी स्वस्थ जीवनशैली के महत्व और ओरल कैंसर के सामाजिक, पारिवारिक एवं आर्थिक प्रभावों पर भी जागरूक किया गया।

अभियान की श्रृंखला में 20 सितम्बर 2025 को जेएलएन चिकित्सालय के मनोचिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय महिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ डॉ. राहुल राजीव ने महिला मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी साझा की। इसमें 42 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें डॉक्टर, चिकित्सालय के कर्मचारी, नर्सें एवं नर्सिंग छात्राएं भी शामिल थीं। कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण, कारण, बचाव एवं उपचार के साथ-साथ संतुलित आहार एवं स्वस्थ जीवनशैली पर विशेष जोर दिया गया।

