भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएनएल चिकित्सालय में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन

IMG_20230615_004525.jpg

भिलाई नगर 14 जून 2023 : सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के अवसर पर सेक्टर-9 स्थित, जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | जिसमें संयंत्र की 10 महिला कार्मिकों सहित कुल 62 रक्दाताओं ने रक्त दान किया |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ रविन्द्रनाथ एम द्वारा की गई | विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) श्री तरुण कनरार उपस्थित रहे | इसके अलावा इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ राजीव कुमार पाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ के ठाकुर सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग से अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे | 

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वल्लन के साथ किया गया | इसके उपरांत मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार पंडा सहित डॉ रविन्द्रनाथ एम तथा श्री तरुण कनरार ने रक्तदान कर कार्यक्रम को गति दी | कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है | यह एक दर्द रहित प्रक्रिया है, जो किसी का जीवन बचा सकती है | एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है | इसकी शुरुवात विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी, तब से 14 जून को रक्तदाता दिवस मनाया जाता है | हर वर्ष रक्तदाता दिवस की विशेष थीम होती है | वर्ष 2023 की थीम “Give blood, Give plasma, Share life, Share often” रखा गया है |


scroll to top