BMS ने बीएसपी ठेका श्रमिकों को शीघ्र बोनस देने की मांग की……. IR महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन…..

IMG-20221019-WA0196-1.jpg

भिलाई नगर 20 अक्टूबर 2022 बीएमएस ने ठेका श्रमिकों को शीघ्र बोनस देने की मांग की बीएमएस के ठेका प्रकोष्ठ के प्रभारी हरिशंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व में आई आर विभाग में महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन देकर भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्यरत ठेका श्रमिकों को दीपावली के पूर्व बोनस भुगतान करने कि मांग की है।

विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र में हजारों की संख्या में ठेका श्रमिक कार्य करते हैं जो संयंत्र के इस्पात उत्पादन में उनकी भी महत्वपूर्ण भागीदारी हैं मगर ठेका श्रमिकों का जिस प्रकार से ठेकेदारों द्वारा शोषण किया जा रहा है वह निंदनीय है बीएमएस कि मांग है कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ठेका श्रमिकों को जो बोनस भुगतान का आदेश संयंत्र प्रबंधन द्वारा निकाला गया है कि दीपावली के पूर्व सभी ठेका श्रमिकों को वास्तविक बोनस का भुगतान किया जाये। संयंत्र के ठेका श्रमिकों की लगातार शिकायत मिल रही है कि आदेश के बाद भी दीपावली के पूर्व बोनस का भुगतान सभी को नहीं होता है

जो बोनस दिया भी जाता है वह वास्तविक राशि से बहुत कम रहता है इसलिए आई आर से यूनियन की मांग है कि विभाग प्रमुख के माध्यम से सभी ठेका श्रमिकों को दीपावली के पूर्व बोनस का वास्तविक भुगतान हो यह सुनिश्चित किया जावे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ठेका प्रभारी हरि शंकर चतुर्वेदी, शारदा गुप्ता, वशिष्ठ वर्मा, सुरेंद्र चौहान, अनिल सिंह ,सुदीप सेनगुप्ता, सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top