भिलाई नगर 17 जनवरी 2023 :! भिलाई इस्पात संयंत्र में कल शाम एक ठेका श्रमिक परमानंद ठाकुर 45 वर्ष कार्य के दौरान अचानक गिर गया प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे गिरता देख उसके सहकर्मी साथियों ने उसे मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उनके अनुसार नेचुरल डेथ थी इसलिए बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय मुर्दाघर में रखा गया।
इस बात की जानकारी भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों को जैसे ही मिली उन्होंने मृतक के परिजनों तथा ठेकेदार से संपर्क का साधा। मृतक परमानंद सिंटर प्लांट 2 में मैसर्स एमजे कंस्ट्रक्शन मे कार्यरत था।
एमजे कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार से संपर्क किये पदाधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिए जाने की मांग की जिसे स्वीकारते हुए ठेकेदार ने सहायता स्वरूप ₹200000 एवं अंतिम क्रिया के लिए ₹25000 की राशि मृतक के परिजनों को दी। आगे की प्रक्रिया अंतिम संस्कार के बाद ठेकेदार द्वारा कराई जाएगी।
सहयोग में उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा शारदा गुप्ता, प्रदीप पाल, पूरन साहू, आर. डी. पांडेय ,प्रकाश सोनी विशेष रूप से थे