भिलाई नगर 28 अक्टूबर 2022:! महत्वपूर्ण लगा हुआ है बीएमएस ने सेल चेयरमैन से वेज रिविजन एवं स्थानांतरित कर्मचारी की वापसी की मांग सहित विभिन्न मुद्दों के शीघ्र निराकरण की मांग की भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि सिंह ने सेल चेयरमैन से मुलाकात कर वेज रिवीजन में लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द पूरा करने, वेज रिविज़न में देरी के कारण हुए आंदोलन में स्थानांतरित कर्मियों का वापस भिलाई स्थानांतरण किये जाने की मांग साथ ही 2003 से वर्तमान तक भर्ती सभी कर्मियों का ट्रेनिंग पीरियड सेवा काल में जोड़कर पदोन्नती देने (अनुकंपा नियुक्ति, फायर ब्रिगेड, कार्मिक, शिक्षा विभाग इनका ट्रेनिंग पीरियड सेवा काल में नहीं जोड़ा गया हैं।
प्रबंधन द्वारा एक तरफा निर्णय लेकर ग्रेच्युटी सीलिंग लगाई गई है उसे तत्काल हटाए जाए। एक संस्था एक नियम के तहत सभी कर्मियों को एक समान छुट्टी की सुविधा दी जाए।भिलाई टाउनशिप को स्टील सिटी का दर्जा दिया जाएँ | भिलाई टाउनशिप की विद्युत व्यवस्था CSPDCL को स्थानांतरित ना किया जाएँ | वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 13 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं लेकिन आवास की संख्या अत्याधिक हैं जो कि असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा हैं | इस समस्या का निदान हेतु हाउस लीज स्कीम फिर से लागू किया जाये जिससे भिलाई इस्पात संयंत्र एवं संयंत्र के कर्मचारियों को लाभ मिलें। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित अस्पताल में अच्छे चिकित्सकों, कर्मियों एवं संसाधनों की कमी के कारण मरीजो को मजबूरन रेफरल करना पड़ रहा है जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाए।
HSLT ठेका श्रमिकों को ग्रेड S-1 या DPR के तहत नियुक्ति दी जाएँ |पिछले वर्ष सेल द्वारा एक लाख करोड़ से अधिक के टर्नओवर तथा प्रॉफिट को देखते हुए प्रोत्साहन स्वरूप सभी कर्मियों को सोने का सिक्का प्रदान किया जाए। कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू रवि सिंह ने कहा कि सेल चेयरमेन के आगमन से भिलाई के कर्मचारियों को एक नई उम्मीद है कर्मचारियों की मांगे पूर्ण होने से उनमें नई ऊर्जा का संचार होगा जनहित के मुद्दे को पूर्ण करने में सहयोग मिलेगा। भिलाई इस्पात मजदूर संघ की मांग है कि कर्मचारियों की मांगे शीघ्र पूर्ण की जाए।