बीएमएस ने किया भूतपूर्व सैनिकों व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान

WhatsApp-Image-2022-08-16-at-10.45.25-AM.jpeg

भिलाई नगर। आजादी का अमृत महोत्सव एवं 76 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यालय में भिलाई के भूतपूर्व सैनिकों व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया एवं ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सब का सौभाग्य है कि हमारे बीच हमारे प्रतिभाशाली पूर्व सैनिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भिलाई इस्पात संयंत्र को अपनी सेवाएं दे रहे हैं हम सबको उनका सम्मान करना हमारा दायित्व है वे भिलाई के गौरव हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप मे श्री सुनील पटेल जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुर्ग के कार्यवाहक ने कहा की आजादी हमें बहुत संघर्ष के पश्चात मिली लाखों लोगों ने अपनी शहादत दी। देश के विभाजन के पश्चात 5 लाख से अधिक लोग बेमौत मारे गए हमारे देश का विभाजन हम सबके लिए एक अभिशाप था आजादी को बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपनी आहुति देने की आवश्यकता है। आज देश आत्मनिर्भर है पहले हम खाद्यान्न के लिए भी दूसरे देश पर निर्भर रहने मजबूर होते थे। आज हम दूसरे देशों को खाद्यान्न निर्यात कर रहे हैं। भारत बहुत तेजी से विकसित राष्ट्र बनते जा रहा है हमें इस देश को और शक्तिशाली बनाना है।

संघकार्यवाहक सुनील पटेल व कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने पूर्व सैनिकों व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न भेेटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य, सह सचिव एवं गणमान्य नागरिक गण सैकडो की सख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू द्वारा किया गया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक रजनीश सिंह संजय डडोंना संजय तिवारी संजय त्रिपाठी अनिरुद्ध दास हरीश साहू टीके दलाई जितेंद्र कुमार अमित मुखर्जी विलियम शाह लक्ष्मीनारायण कुर्मी सुरेश गुप्ता गोकुल चंद्राकर रतन गोस्वामी दिलीप साहू मधु कुमार देशमुख देवाशीष विश्वास अरविंदो शरण पटनायक उपस्थित थे। कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का भी सम्मान किया जिसमें कृष्णा साहू पावर लिफ्टिंग के के शर्मा राष्ट्रीय कोच वीएस जोशी राष्ट्रीय टीम में प्रतिनिधित्व किया।

हैंडबॉल में अनिरुद्ध ने पैदल चाल में कीर्तिमान स्थापित कर भारत का प्रतिनिधित्व किया। विनोद नायर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वालीबाल हैंड बाल खिलाड़ी विजया रेड्डी, भारतीय टीम में शामिल रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु उमेश मिश्रा शारदा गुप्ता प्रदीप पाल धनंजय चतुर्वेदी सोम भारती अभिषेक सिंह सन्नी इप्पन एविशन वर्गीस कैलाश सिंह, रवि चौधरी राधाकांत पाण्डेय,मोहन दास उमाशंकर चौधरी श्रीनिवास मिश्रा शिव शंकर यादव नवनीत हरदेल गंगाराम चौबे रमेशदत्त पाण्डेय अवधेश पांडे जगजीत सिंह एसके चौहान आरडी पांडे सुदीप सेनगुप्ता राजनारायण भागीरथी चंद्राकर अखिलेश उपाध्याय अनिल गजभिए उमा महेश्वर राव रोहित सिंह, राजेश बघेल, पुरन साहू,, वीर सिंह राजपूत,जान आर्थर,अजय तमोरिया सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top