भिलाई नगर 16 दिसंबर 2022:भिलाई इस्पात मजदूर संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंटर संयंत्र 2 में हुए हादसे के संदर्भ में घटनास्थल का दौरा किया तथा वहां के फैक्ट्री मैनेजर विकास कुलकर्णी से मुलाकात कर एस पी 2 में हुई ठेका श्रमिक कान्हा चरण मेहर की मौत के कारणों पर बात की यूनियन के द्वारा इस बात पर ध्यान आकर्षित करवाया
गया कि ठेकेदारों द्वारा अपने श्रमिकों फर काम का दबाव, सुरक्षा उपकरणों की कमी एवं प्रशिक्षण की कमी दुर्घटना का मुख्य कारण रहते हैं यहां भी प्रथम दृष्टया अति आत्मविश्वास तथा सुरक्षा में लापरवाही मुख्य प्रतीत होती है प्रबंधन को चाहिए किस प्रकार की लापरवाही करने वाले व्यक्तियों पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए क्योंकि दुर्घटना चाहे छोटी हो या बड़ी संयंत्र एवं संयंत्र कर्मियों के मनोबल को गिराती है इसलिए इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो,
दुर्घटना की निष्पक्ष जांच हो सुरक्षा की जिन लोगों पर जिम्मेदारी है उन्हें भी इस पर विशेष सजगता की आवश्यकता है जिससे कंपनी को जानमाल के नुकसान से बचाया जा सके। फैक्ट्री मैनेजर ने भी घटना पर दुख जताया और बताया कि जांच कमेटी बना दी गई है प्रबंधन भी चाहता है कि इस प्रकार की घटनाएं फिर से ना हो।
वार्ता में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। यूनियन से एस पी 2 प्रभारी गंगाराम चौबे वीरेंद्र शुक्ला बीपी राजपूत उपाध्यक्ष सोम भारती उमेश मिश्रा संयुक्त महामंत्री प्रदीप पाल, वशिष्ठ वर्मा, अशोक माहोर, विजय बाघमारे नरोत्तम वारले अनिल कुमार शुक्ला, एम आर अशोक, अनिल जैन थे