सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बायोमैट्रिक अटेंडेंस को पे -रोल से जोड़ने संबंधी अफवाह एवं उसके बाद मचे हड़कंप BMS ने किया स्थिति स्पष्ट….

IMG_20220902_003955.jpg

भिलाई नगर 01 सितम्बर 2022:! सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बायोमैट्रिक अटेंडेंस को पे -रोल से जोड़ने संबंधी अफवाह एवं उसके बाद मचे हड़कंप की जानकारी वहां के कर्मचारियों द्वारा भिलाई इस्पात मजदूर संघ के हॉस्पिटल प्रभारी एवं संयुक्त महामंत्री सनी ईप्पन को मिली तो इस संबंध में विस्तृत चर्चा के लिए वहां की जीएम पर्सनल(मेडिकल) आर रंजीनी से मिले उन्होंने बताया की अभी बायोमेट्रिक अटेंडेंस को पे-रोल से लिंक नहीं किया गया है

क्योंकि अभी भी टेक्निकल प्रॉब्लम होने की वजह से कई लोगों के बायोमेट्रिक अटेंडेंस कार्ड ठीक से काम नहीं कर रहे हैं जबकि वह लोग समय पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं इसलिए अभी भी दोहरी व्यवस्था के तहत बायोमैट्रिक सिस्टम के साथ रजिस्टर अटेंडेंस सिस्टम भी चल रहा है जिससे किसी का भी हाजिरी कटे नहीं। मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग विभाग के एच ओ डी को जिम्मेवारी दी गई है ।
संयुक्त महामंत्री सनी ईप्पन ने कहा कि वैसे भी हमारा नर्सिंग स्टाफ समय से पहले आता है और जब तक रिलीवर नहीं आ जाता तब तक ड्यूटी नहीं छोड़ती है इसलिए उनका अटेंडेंस कटने का सवाल ही नहीं उठता।
उन्होंने नर्सिंग स्टाफ से भी कहा कि अटेंडेंस के बारे में उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। भिलाई इस्पात मजदूर संघ आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देगा।
मीटिंग में उनके साथ संयुक्त महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी अशोक माहौर भी उपस्थित थे


scroll to top