भिलाई इस्पात मजदूर संघ के दबाव में वाहन पर क्यू आर कोड को फिलहाल संयंत्र प्रबंधन ने स्थगित कर दिया….

IMG_20220831_223056.jpg

भिलाई नगर 31 अगस्त 2022;! भिलाई इस्पात मजदूर संघ के दबाव में वाहन पर क्यूआर कोड को फिलहाल स्थगित किया 1 सितंबर से कर्मियों के वाहनों पर क्यूआर कोड लगाए जाने का विरोध भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा किए जाने पर इसकी शिकायत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्टील संसदीय समिति के सदस्य अरुण साव एवं स्टील परामर्शदात्री के सदस्य सांसद विजय बघेल से किए जाने पर आज प्रबंधन द्वारा 1 सितंबर से क्यूआर कोड की अनिवार्यता फिलहाल रद्द कर दी गई है ।


भिलाई इस्पात मजदूर संघ की आपत्ति यह भी थी कि जब हमारी यूनियन मान्यता में है फिर प्रबंधन है बगैर किसी चर्चा के इस प्रकार का निर्णय किसके कहने पर लिया जबकि सेल के किसी भी संयंत्र में क्यूआर कोड लागू नहीं है फिर इसे भिलाई में लागू कर प्रबंधन क्या दर्शाना चाहता है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू तथा महामंत्री रविशंकर सिंह ने इसे भिलाई इस्पात मजदूर संघ के संघर्ष एवं कार्यकर्ताओं की एकजुटता की जीत बताया है!


scroll to top