सीजीएम प्रभारी आयरन की बीएमएस पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक…..कैंटीन में क्वालिटी और क्वांटिटी, हाउसकीपिंग में सुधार की उठी आवाज…..

IMG-20220930-WA0219.jpg

भिलाई नगर 30 सितंबर 2022:! गुरुवार को दोपहर 12 बजे सीजीएम प्रभारी आयरन के कॉन्फ़्रेन्स हॉल में आयरन ज़ोन के बी एम एस पदाधिकारियों के साथ सीजीएम प्रभारी आयरन तापस दास गुप्ता एवं आर के श्रीवास्तव सी जी एम ओ एच पी एवं सी जी एम सिंट्रिंग प्लांट ए के दत्ता विकास . कुलकर्णी एवं समस्त आयरन जोन के अंतर्गत आने वाले कार्मिक अधिकारियों एवं सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में

बी एम एस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु एवं महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष देवेन्द्र कौशिक,डॉक्टर सोमभारती,विनोद उपाध्याय,उमेश मिश्रा संयुक्त महामंत्री प्रदीप पाल एवं सचिव गंगाराम चौबे , एन आर अशोक,प्रकाश अग्रवाल पूरन साहू राजेश बघेल रजनीश सिंह ,अविनाश, प्रमोद रॉय, विभाष सिन्हा,एन पी बाजपेई के साथ परिचयात्मक बैठक हुई ।


बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलु ने कैंटीन में क्वांटिटी एवं क्वालिटी तथा हाउसकीपिंग में सुधार किएजाने की माँग की एवं विभागीय मासिक बैठक किए जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया ।महामंत्री रवि सिंह ने सुरक्षा तथा कर्मचारियों के वेलफ़ेयर में वृद्धि करने की माँग की तथा ठेका श्रमिकों के पी पी ई भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा प्रदान करने का आग्रह किया ।

अंत में सी जी एम प्रभारी तापस दास गुप्ता ने पदाधिकारियों को आस्वस्त किया की विभागीय बैठक नियमित होगी एवं किसी भी समस्या का समाधान चरणबद्ध तरीक़े से बातचीत कर निकाला जाएगा एवं मान्यता प्राप्त युनियन से मैनजमेंट समन्वय स्थापित कर प्लांट को नई ऊँचाई प्रदान करेंगे ।


scroll to top