BMS ने छठ पूजा के पूर्व टाउनशिप के तालाबों की व्यवस्था ठीक करने सौंपा ज्ञापन….

IMG-20221022-WA0200.jpg

भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2022 बीएमएस ने छठ पुजा के पूर्व टाउनशिप के तालाबों की व्यवस्था ठीक करने ज्ञापन सौंपा बीएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि सिंह के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाए विभाग एस. वी.नंदनवार को ज्ञापन सौंपकर छठ पूजा के पूर्व टाउनशिप के तालाबों की व्यवस्था ठीक करने ज्ञापन सौंपा।

कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू एवं महामंत्री रवि सिंह ने कहा कि टाउनशिप में बहुत संख्या में उत्तर भारतीय के लोग निवास करते हैं जिनका मुख्य त्योहार छठ पूजा होता है जिसमें वह परिवार सहित तालाब पर जाकर पूजा करते हैं लेकिन अभी टाउनशिप के तालाबों की सफाई व्यवस्था जैसी होनी चाहिए वैसी नहीं है और तालाब में समुचित प्रकाश व्यवस्था भी की जाए जिस पर महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग ने बेहतर से बेहतर समुचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग को यह भी अवगत कराया गया कि पिछले बार दिए गए ज्ञापन पर क्या प्रगति हुई मुख्य महाप्रबंधक श्री नंदनवार ने कहा कि सभी कार्य प्रगति स्तर पर हैं अगली बैठक में विस्तार से भिलाई मजदूर संघ द्वारा दिये गये ज्ञापन मे कार्यों के बारे में चर्चा की जाएगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यकारी चन्ना केशवलू महामंत्री रविशंकर सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता एबीशन वर्गीस उमेश मिश्रा अरविंद पांडे अशोक माहोर सन्नी इप्पन प्रदीप पाल महेंद्र सिंह रामजी सिंह श्रीनिवास मिश्रा सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।


scroll to top