कार्तिक मेला मंच पर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा हुई …..10 डिग्री सर्दी में शिप्रा किनारे थिरकी मांसपेशियां….छत्तीसगढ़ से अशोक बेहरा सिल्वर मेडल, आनंद राव ब्रांच मॉडल ,सत्येंद्र मरावी पांचवें स्थान ,पर रहे

IMG-20221127-WA0282.jpg

उज्जैन 27 नवंबर 2022:! कार्तिक मेला मंच पर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा हुई …..10 डिग्री सर्दी में शिप्रा किनारे थिरकी मांसपेशियां….छत्तीसगढ़ से अशोक बेहरा सिल्वर मेडल, आनंद राव ब्रांच मॉडल ,सत्येंद्र मरावी पांचवें स्थान ,पर रहे कार्तिक मेले में शनिवार को मंच पर मांसपेशियों की थिरकन भारी की शरीर साधकों ने वर्षों की अपनी नत जब सुगठित और तराशी बॉडी रूप में प्रदर्शित की तो सैकड़ों दर्शक व्याक रह गए। एक से बढ़कर एक शरीर साधकों ने संगीत की धुन पर माशपेशियों का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए देररात तक दर्शक जमे रहे..

पूर्व उपमहापौर प्रेम नारायण यादव स्मृति में 33वीं मिस्टर वेस्टर्न इंडिया ट्रॉफी का आयोजन शनिवार शाम कार्तिक मेला मंच पर हुआ। इंडियन बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के तव्यावधान में राज्य शरीर सौष्ठव मध्य प्रदेश, मुख्यालय उज्जैन के विशेष सहयोग से आयोजित स्पर्धा में मप्र के साथ ही गोवा, महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ , विदर्भ, गुजरात के श्रेष्ठ सरसाधकों ने संगीत की धुन पर पेशियों का प्रदर्शन किया। इस देश भक्ति स्वच्छता, बेटी ओ के संदेश भी बॉडी बिल्डर ने त्वामी मुस्कुराके ने बताया स्पर्धा वस वजन विभाग में कुल 3 लाख 73 हजार के केश प्राइज वितरित किए किया गया। इसके अलावा जगदीश को सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक को मेयर नारंग की स्मृती मे बेस्ट पोजर ट्रॉफी 51 हजार का कैश प्राइज प्रदान अलंकरण, स्वर्गीय गुरुमुख दात थानी की स्मृति में बेस्ट इम्प्रूव्ड ट्रॉफी चुन्नी बेस्ट मस्कुलर मैन खिताब और केश पहलवान व कमल काका की स्मृती मे प्राइज प्रदान की गई।छत्तीसगढ़ से अशोक behara सिल्वर मेडल आनंद राव ब्रांच मॉडल सत्येंद्र मरावी फिफ्थ पांचवें स्थान पर रहे सभी ने क्रमशः 7000 6000 और 3000 रुपए का नगद पुरस्कार प्राप्त किया है….


सागर बने विशेष आकर्षक

स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर सागर कारतूडे विशेष रूप से शामिल हुए। वे स्पर्धा का विशेष आकर्षण रहे। अंतर राष्ट्रीय महासचिव चेतन पठारे, लीगल एडवाइजर विक्रमः रोटे, आईबीबीएफ की महासचिव हिरल सेठ, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडी बिल्डर एसोसिएशन के महासचिव सलेक्शन कमेटी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह ,निर्णायक राजशेखर राव तकनीकी सफलता के लिए उपस्थित रहे।. ..


scroll to top