बॉलीवुड फिल्म शबरी का मोहन में बंगलादेश बनने की है कहानी..
00 भिलाई के सुमन शील ने भी निभाया है किरदार….
00 छत्तीसगढ़ के कईं जगहों पर हुई है शूटिंग….

IMG-20221203-WA0137.jpg

भिलाई नगर 03 दिसम्बर 2022;! आकाशदित्य लामा की बॉलीवुड फिल्म शबरी का मोहन नामक मूवी जो छत्तीसगढ़ में 15 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक चली फ़िल्म की समस्त शूटिंग खैरागढ़ , कवर्धा , गंडई सहित उत्तर बस्तर पखांजूर परलकोट में हुई । फिल्म के निर्माता निर्देशक भिलाई में पढ़े बड़े आकाश आदित्य लांबा की शबरी का मोहन जिसमे एक हीरो एवं दो हिरोहीन का अहम रोल है, फ़िल्म रहस्य एवं भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद जब बांग्लादेश बना था, उस समय की कहानी को दिखाया गया है। उस समय लोगों का जीवन यापन किस प्रकार से होता था उसका वर्णन किया गया है ।

फ़िल्म में सामाजिक कार्यकर्ता एवं छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील भी है जिन्होंने बताया कि फ़िल्म में मेरा रोल एक पंडित का है, जिसमे मैं पंडितों एवं कुम्हार को लेकर वेस्या के निवास पहुंचता हूं और वहां उपस्थित वेश्या के रोल में सिक्किम की उभरती कलाकार श्रद्धा छतरी रहती है जिसे बेटी का दर्जा देते है उनके मुखिया रेशमा बाईजी गोपी बहू देवलीना भट्टाचार्य कर रही है उनसे उनको बुलाने को कहता हूं रेशमा बाईजी आती है और उनसे मैं 10 भुजा वाली मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए उनके आंगन की मिट्टी को देने का आग्रह करता हूं , जिससे वह सहमत होकर मिट्टी प्रदान करती है ।

लोकेशन के अनुसार फिल्म में नदिया , पहाड़ , गांव के साथ बंगाली कल्चर की जिस प्रकार का लोकेशन की आवश्यकता थी छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में मिलने के साथ परलकोट बंगबंधु बाहुल्य क्षेत्र है जहां कीर्तन एवं बाउल गाना, आदि होता है । उसके लिए एक दम परफेक्ट एरिया रहा है। फ़िल्म के डायरेक्टर आकाश आदित्य लामा मुंबई, हीरो अंकुर अर्वम नई दिल्ली, अभिनेत्री शुरभी श्रीवास्तव नांदगांव, अभिनेत्री फलक राही मुंबई , छत्तीसगढ़ सुकमा जिले के बचपन का प्यार के सिंगर सहदेव ,सीआईडी में नजर आए अन्नकुर, द ग्रेट इंडियन मर्डर से सुरभि श्रीवास्तव, पीपली लाइव में नजर आए ओंकार दास मानिकपुरी और लगान से कचरा के नाम से मशहूर आदित्य लखिया जैसे सितारे एवं छत्तीसगढ़ के 70 से अधिक कलाकारों ने अभिनय किया है।

शानदार स्टार कास्ट बॉलीवुड फिल्म शबरी का मोहन जो अगले साल देश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और आने वाले समय में इस फिल्म के रिलीज होने के उपरांत छत्तीसगढ़ के कलाकारों को काफी फायदा मिलेगा ।


scroll to top