बिल्डर के डस्टर कार में बम…. ब्लास्ट से मचा हड़कंप ..कार में बम लगाते और ब्लास्ट होने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने…

IMG_20250129_001241.jpg

भिलाई में बिल्डर की कार में बम… ब्लास्ट से मचा हड़कंप

  • ⁠वाइट डस्टर में किसी अज्ञात आरोपी ने फिट किया बम, कोई जनहानि नहीं हुई
  • ⁠रुंगटा कॉलेज के पास, कुरूद रोड कोहका की घटना, प्रकाश महोबिया के महोबिया कंपनीज के दफ्तर के सामने ब्लास्ट
  • ⁠जिस वक्त ब्लास्ट हुआ तब कार में कोई नहीं था मौजूद
  • ⁠कार में बम लगाते और ब्लास्ट होने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
  • ⁠स्मृति नगर चौकी (सुपेला थाना) की पुलिस जांच में जुटी
  • ⁠ मौके और कार का मुआयना करने पहुंची फॉरेंसिक टीम और ASP
  • ⁠कार प्रकाश महोबिया के नाम पर रजिस्टर्ड है जिसे उसका भांजा और पार्टनर संजय बुंदेला चलाता था।
  • ⁠नकाबपोश आरोपी ने कार में बम पर टाइमर सेट किया और उसे उड़ा दिया
  • ⁠धमाका इतना जोरदार था कि इलाके में ब्लास्ट की तेज आवाज सुनाई दी
  • ⁠मौके पर शेत्र के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन भी पहुंचे, कहा कि- ये कोई बहुत बड़ी घटना नहीं हुई है, आगे जांच की जाएगी।
  • ⁠स्मृति नगर चौकी प्रभारी SI गुरुविंदर संधू ने कहा मामले की जांच की जा रही है

भिलाई नगर, 28 जनवरी 2025:- कोहका कुरूद रोड पर स्थित एक बिल्डर की कार में रिमोट टाईमर बम लगा उसे उड़ाने का प्रयास किया गया है। बिल्डर के आफिस से निकलने से ठीक पहले डस्टर कार में जोरदार धमाका हुआ जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ब्लास्ट से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोग कार से दूर भागने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की जा रही है। कार में हुए विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया है। इस धमाके में किसी के घायल की खबर नहीं है। ब्लास्ट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक नकाबपोश युवक कार के पास दिख रहा है। मामला स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास की है, जो कोहका से कुरुद जाने वाली मुख्य सड़क पर इंदु आईटी स्कूल के पास है। कार प्रकाश महोबिया के भांजे, संजय बुंदेला की बताई जा रही है। धमाके में डस्टर के परखच्चे उड़ गए हैं। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि एक नकाबपोश शख्स कार के पास आया और कार की कांच पर कुछ चिपका कर धीरे से निकल गया। उसके जाने के कुछ देर बाद कार ब्लास्ट हुई। धमाका काफी शक्तिशाली था, जिसके बाद देखते ही देखते यहां आने जाने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। धमाके से कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना कोहका से कुरुद स्थित बिल्डर प्रकाश महोबिया के ऑफिस के पास की है। यह घटना मंगलवार शाम 6:30 सक 7 बजे की घटना है। जिस कार में ब्लास्ट किया गया वह प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की बताई जा रही है। डस्टर कार में ब्लास्ट हुआ। बताया जा रहा है कि संजय ऑफिस से घर के लिए निकला था। बाहर आने के बाद कुछ काम से फिर अंदर गया और यह ब्लास्ट हो गया।

सीसी टीवी फुटेज में दिखा बदमाशः-

घटना की सूचना के बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सीसी टीवी फुटेज जांचने पर एक युवक नजर आया जो बम लगा रहा था। बम लगाने के बाद वह चला गया और कुछ देर बाद ब्लास्ट हो गया। पुलिस का मानना है कि यह साजिश के तहत किया गया है। युवक ने किसी तरह का टाइमर बम लगाया था। धमाके से कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।


scroll to top