सुपेला अण्डरब्रिज में घड़ी चौक की ओर खुदाई शुरू….
00 बुरहानपुर जलेबी दुकान तक की गई मार्किंग…
00 बारिश थमे होने से काम की रफ्तार की गई तेज…..

IMG_20230811_001701.jpg


भिलाई नगर 10 अगस्त 2023 / सुपेला रेलवे क्रासिंग पर बन रहे अण्डरब्रिज में अब घड़ी चौक की ओर खुदाई शुरू हो गई है। इसके लिए निर्माणी कंपनी ने सर्कस मैदान रोड से आगे बुरहानपुर जलेबी दुकान के सामने तक मार्किंग किया है। बारिश थमे होने से खुदाई के काम की रफ्तार तेज कर दी गई है। इस अण्डरब्रिज का काम दीपावली से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


सुपेला अण्डरब्रिज के निर्माण कार्य में फिर एक बार तेजी आ गई है। फिलहाल सुपेला के घड़ी चौक की दिशा में एप्रोच रोड बनाने खुदाई शुरू किया गया है। अंग्रेजी के वाय आकार में बनने वाले इस अण्डरब्रिज के टाउनशिप की दिशा में खुदाई पूरी कर किनारों पर कंक्रीट की दीवार बनाने का काम अंतिम चरण में है। घड़ी चौक की ओर खुदाई पूरी हो जाने के बाद दोनों किनारों पर दीवार बनाकर एप्रोच रोड बनाने सीमेंटीकरण किया जाएगा। रेलवे द्वारा इस अण्डरब्रिज से दीपावली तक लोगों की आवाजाही शुरू करने का लक्ष्य सामने रख काम में तेजी लाया गया है।


लगातार बारिश की स्थिति में खुदाई कार्य बाधित होने की संभावना को देखते हुए फिलहाल मौसम साफ रहने से काम की रफ्तार बढ़ा दी गई है। घड़ी चौक की ओर खुदाई के साथ साथ निकलने वाले मलमे का परिवहन किया जा रहा है। पहले चरण में रेल पटरी से आकाशगंगा मार्केट के बीच वाली सड़क तक खुदाई हो रही है। इसके बाद अगले चरण में बुरहानपुर जलेबी दुकान के थोड़ा आगे तक खुदाई कार्य करने मार्किंग कर ली गई है। चल रही खुदाई के चलते आने वाले दिनों में सुपेला के घड़ी चौक से सर्कस मैदान होकर प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज की ओर जाने वाली सड़क पर आवाजाही बाधित होने की संभावना बढ़ गई है।


गौरतलब रहे कि सुपेला रेलवे क्रासिंग पर बन रहा अण्डरब्रिज अंग्रेजी के वाय अक्षर के शेप में रहेगा। घड़ी चौक की ओर से सीधा सड़क जाकर टाउनशिप की तरफ दो भागों में बंट जाएगा। इसी के अनुरूप टाउनशिप की ओर खुदाई करने के बाद बाक्स पुशिंग का काम पूरा कर लिया गया है।

अब घड़ी चौक की ओर खुदाई पूरी होते ही एप्रोच रोड बनाकर दीपावली त्यौहार के आसपास इस अण्डरब्रिज से आवाजाही शुरू कर दिए जाने की तैयारी है। इस अण्डरब्रिज के बन जाने से सुपेला सहित आकाशगंगा और दक्षिण गंगोत्री मार्केट के चौपट हो चुके कारोबार को राहत नसीब होने की उम्मीद है।

00 कारोबारियों को हो रहा नुकसान
सुपेला रेलवे क्रासिंग को अण्डरब्रिज निर्माण के लिए बंद किए जाने के साथ ही आसपास के कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। सुपेला रेलवे क्रासिंग का रास्ता शहर को रेल पटरी के दोनों तरफ जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाता था। इस क्रासिंग का शहर के बीचों बीच होना दोनों तरफ के कारोबार में मजबूत कड़ी साबित होता था।

लेकिन अण्डरब्रिज निर्माण के लिए यह रास्ता बंद हो जाने से आकाशगंगा, दक्षिण गंगोत्री और सुपेला के लक्ष्मी मार्केट में लोगों की आवाजाही पहले से कम हो गई। इसका असर यहां के कारोबार पर पड़ा। सुपेला क्रासिंग से घड़ी चौक तक सड़क किनारे की कुछ दुकानें तो बंद हो गई। आकाशगंगा चौपाटी में भी अब पहले जैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही है।


scroll to top