भिलाई नगर 26 फरवरी 2023:! जनहित संघर्ष समिति के संयोजक शारदा गुप्ता ने मौर्या टॉकीज के पास चौराहे को शीघ्र खोलने की मांग की नगर निगम के आयुक्त से कई है नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि कार्य शुरू कर दिया गया है शीघ्र ही चौराहे को चालू कर दिया जाएगा विदित हो कि आम जनमानस को वर्तमान में घुमावदार सड़क के कारण हमेशा दुर्घटनाएं हो रही हैं और कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है
गलत साइड से भी लोग आना-जाना कर रहे हैं जिससे यातायात में भारी अव्यवस्था है यहां पर पुलिस के जवान भी नहीं रहते जिसके कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं चौक के पास अर्चना टावर के कारण कई रोड बहुत सकरी हो गई है आसपास व्यवसायिक कॉपंलेक्स होने के कारण हमेशा ट्रैफिक दबाव बना रहता है चौक खुलने से आम जनमानस को भारी राहत प्रदान हो पाएगा
मांग करने वालो मे प्रमुख रूप से संरक्षक शारदा गुप्ता, अरुण बेरी, मदन सेन , पारस जंघेल, हंसराज पटेल , निशु पांडे, अखिलेश वर्मा, जेपी घनघोरकर, राजेश सिंह ,गोकुलेश तिवारी, बंटी नाहर, इंदरजीत सिगं ,सीपी सिंह, विनोद उपाध्याय, नवीन सिंह, प्रशांत क्षिरसागर, शिवशंकर यादव ,श्रीनिवास मिश्रा ,राजेंद्र पांडे, हरीशचंद्र भारती ,राजु दुबे, विजय सहगल,शक्ति सिंह, टिंकू संजय दुबे निराकर निहाल योगेन्द्र गजभिए राजेन्द्र सिंह संतोष जयसवाल गुरनाम सिंह, संजय साहू,हीरालाल यादव सुनील गुप्ता सौरभ गुप्ता ,दिलीप दामले,अजय चौधरी नरेश संतोष सोनी , अमोल साहु ,अनिल गजभिए ,पीसी प्रसाद ,ओ पी गुप्ता, शिवनाथ साव सहित प्रमुख कार्यकर्त्ता है