ब्रेकिंग;- पुरानी रंजिश पर से चार युवकों ने  चाकू खोप कर हत्या की वारदात को दिया अंजाम…. आरोपियों की पहचान कर ली गई है, क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है आरोपियों की तलाश ….

IMG_20240521_233529.jpg

दुर्ग  21 MAY 2024 :- कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंजपारा में शराब दुकान से चंद कदमों की दूरी पर रात्रि 8:00 बजे के करीब चार युवकों ने शराब लेकर आ रहे हैं एक व्यक्ति की चाकू खोप कर हत्या कर डाली घायल अवस्था में उसे व्यक्ति को शासकीय चिकित्सालय दुर्ग ले जाया गया जहां चिकित्सकों के आर्थिक प्रयास के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका पुलिस पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी को धर दबोचा  है बाकी तलाश जारी है

मृतक की पहचान दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार श्रीराम उर्फ मंत्री यादव 48 साल के रूप में हुई पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश पर  से हत्या की वारदात  को अंजाम दिया गया है क्राइम ब्रांच के डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि   आरोपियों की पहचान कर ली गई है पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में निकल चुकी है  पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका, ACCU की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दुर्ग बस स्टैंड के पार्किंग के ठेकेदार श्री राम उर्फ मंत्री यादव 48 की मंगलवार को हत्या कर दी गई। कोतवाली थाने से महज कुछ दूरी में अज्ञात आरोपियों ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई चाकू बाजी किस घटना में शामिल चारों युवको की पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है आरोपीय घटना के बाद से मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है पुलिस के अनुसार पुरानी रंजीश पर से ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस चिराग जैन ने घटना की पुष्टि की है और बताया है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है‌

देर शाम ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में पचरी पारा के लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। कुछ माह पूर्व दुर्ग के एक पूर्व पार्षद से मंत्री यादव के परिवार वालों का विवाद हुआ था। पूर्व पार्षद जेल भी गया था और जेल से छूटने के बाद इंटरनेट मीडिया पर उसने धमकी भरा मैसेज भी डाला था। ये चर्चा है कि इस हत्याकांड के पीछे पूर्व पार्षद का ही हाथ है। क्योंकि पूर्व पार्षद दुर्ग का पुराना हिस्ट्रीशीटर भी है। इस घटना से दुर्ग में तनाव की आशंका बढ़ गई है। लिहाजा दुर्ग पुलिस की क्राइम टीम ने आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है।


scroll to top