रायपुर, 19 फरवरी 2025:- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 9 सीनियर अफसरों को आईपीएस बैच अलाट कर दिया है। इन अफसरों को 2014 से लेकर 2016 बैच दिया गया है।


इनमें प्रफुल्ल ठाकुर को 2015 और विजय पांडे को 2016 बैच अलाट किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक उमेश चौधरी 2014 बैच, मनोज कुमार खिलाड़ी 2014, रवि कुमार कुर्रे 2014 बैच, चैनदास टंडन 2014 बैच, सुरजन राम भगत 2014 बैच, दर्शन सिंह मरावी 2014 बैच, झाडूराम ठाकुर 2014 बैच, प्रफुल्ल ठाकुर 2015 बैच तथा विजय कुमार पांडेय 2016 बैच के आईपीएस होंगे।










मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स ने इस आशय के आदेश 14 फरवरी को जारी किए हैं।


