ब्रेकिंग :- बीजापुर नेशनल पार्क मुठभेड़ में 12 नक्सली मारें गये… मुठभेड़ में 02 जवान शहीद 02 घायल… सर्च अभियान जारी…

IMG_20250209_125841.jpg

बीजापुर 09 फरवरी 2025:- नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार & विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ l मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है l मुठभेड़ में शहीद हुए 2 जवान मुठभेड़ में अन्य 2 जवान घायल

दोनो घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसे हायर सेंटर में बेहतर इलाज के लिए निकाला जाएगा अतिरिक्त बल को Re-enforcement के लिए भेजा गया सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी ।

आपको बता दें कि यह एनकाउंटर बीजापुर के नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले जंगलों में किया गया है। बस्तर पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में 12 नक्सली मारे गए हैं। पूरे इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं, क्षेत्र में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बल के साथ नक्सलियों के मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान जहां शहीद हो गए वहीं दो घायल बताए जाते हैं दोनों घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए राजधानी रायपुर लाया गया है घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

गौरतलब हो कि 5 फरवरी को दंतेवाड़ा जिले में पांच महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर पांच महिला नक्सली समेत छह नक्सलियों हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी (30 वर्ष), आयते मुचाकी (38 वर्ष), शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम (28 वर्ष), हुंगी सोड़ी (29 वर्ष), हिड़मे मरकाम (30 वर्ष) और जोगी सोड़ी (35 वर्ष) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है।


scroll to top