ब्रेकिंग :- 32 बंगला आईजी ऑफिस के सामने झाड़ियां में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या…. युवक की बॉडी मिलने से मचा हड़कंप…

IMG_20240224_165158.jpg

भिलाईनगर 24 फरवरी 2024 :- 32 बंगला आईजी कार्यालय के सामने रोड और रेलवे लाइन के बीच झाड़ियां में 27 साल के युवक की पत्थर से कुचल का हत्या किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है सुबह 11:30 बजे के करीब खून से सनी लाश मिलने की सूचना मिलते ही भिलाई नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार धृतलहरे पुलिस डॉग और पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे शव का पंचनामा कर पीएम के लिए मंरचुरी रवाना कर दिया ।

मृतक की पहचान तकिया पर दुर्ग निवासी 27 वर्षीय शेख शाहरुख पिता शेख समीर के रूप में हुई मृतक गत रात्रि से लापता था यह जांच का विषय है कि दुर्ग से युवक घटनास्थल पर कैसे पहुंचा पुलिस हत्या के मामले की तपतीश में लगी हुई है सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हत्या की वारदात रात्रि की बताई जा रही है।

आईजी कार्यालय के पास झाड़ियों के बीच पड़ी युवक की लाश भिलाई में स्थित आईजी कार्यालय के सामने झाड़ियों में शनिवार को एक 27 वर्षीय युवक की लाश मिली है। जिसकी पहचान शाहरुख खान के रूप में हुई है। जो कि तकिया पारा का निवासी है। उसके सिर को किसी पत्थर से कुचला है। घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, रेलवे लाइन के किनारे 32 बंगला की तरफ आने वाले पतले झाड़ीनुमा रास्ते के किनारे खून से लथपथ युवक की लाश देखी गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक की शिनाख्त की गई।


पुलिस ने बताया कि मृतक शाहरुख खान दुर्ग में स्टैंड में काम करता है और अपनी दादी के साथ अकेले रहता है 9 साल पहले युवक ने प्रेम विवाह किया था -चार साल पहले युवक का अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया युवक दुर्ग से घटनास्थल पर कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है हत्या के करणो का पुलिस पताशाजी में लगी हुई है परिजन भी इस संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं 32 बंगाल के सामने आईजी ऑफिस के करीब युवक का पत्थर से कुचल कर हत्या करने के मामले को लेकर पुलिस पैसों पेश में है।

क्राइम ब्रांच की टीम भी इस मामले की पताशाजी में लगी हुई है सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ अनुराग झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन ,भिलाई नगर सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ,उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा,घटना स्थल पर पहुंचे आसपास का इलाका खंगाला गया किंतु हत्या से संबंधित पुलिस को कुछ भी घटनास्थल पर साक्ष्य नहीं मिले हैं पुलिस डाग भी घटनास्थल पर पहुंचा किंतु उससे भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल होता नजर नहीं आ रहा है।

भिलाई नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार धृतलहरे के अनुसार जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा फिलहाल पुलिस हत्या के करणो का पताशाजी में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार कई पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस हत्याकांड के मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

पुलिस ने दी जानकारी

आज  24.02.2024 को प्रातः लगभग 11.30 बजे थाना भिलाई नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि व्हाय शेप ब्रिज के नीचे रेल्वे ट्रेक के पास एक युवक का शव पड़ा है । इस सूचना पर थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजकुमार धृतलहरे  तत्काल मौके पर पहुंचकर शव निरीक्षण किया गया । प्रथम दृष्टया मृतक की किसी अज्ञात आरोपियों व्दारा पत्थर से मारकर चोंट पहुंचाकर हत्या किया जाना पाया गया । मृतक की पहचान डिपरापारा दुर्ग निवासी शेख शाहरूख पिता शेख समीर उम्र 27 वर्ष के रूप में हुयी है । मृतक के विरूद्ध थाना मोहन नगर एवं थाना दुर्ग में अपराध कायम है । थाना भिलाई नगर मर्ग कायम किया गया है । प्रकरण हत्या का पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है । घटना के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही है ।


scroll to top