ब्रेकिंग: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, करंट की चपेट में आकर झुलसा.. देखे VIDEO…

IMG_20221025_195736.jpg

दुर्ग 25 अक्टूबर 2022:! रविवार की सुबह दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 04 पर खडी अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी के छत पर एक युवक चढ गया युवक ओवरब्रिज से बोगी की छत पर उतरा लोगों ने चीख-पुकार कर युवक को उतारने का भरपूर कोशिश की शासकीय रेलवे पुलिस वह आरपीएफ ने भी युवक को बोगी से उतारने का प्रयास किया किंतु इसी बीच युवक छत पर टहलते हुए OHE लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया उसे देखते ही लोगों की सांसे निकल गई इस हादसे के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई शासकीय रेलवे पुलिस ने तत्काल युवक को बोगी के छत से नीचे उतारकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग रवाना किया फिलहाल युवक का उपचार रायपुर मेकाहारा में चल रहा है युवक बयान देने की हालत में नहीं है जांजगीर चांपा का रहने वाला युवक रोजी रोटी कमाने पंजाब गया था और वापसी में अपने गांव जा रहा था युवक किस मकसद से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की गोगी के छत पर चढ़ा यह अभी तक स्पष्ट नहीं है जीआरपी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है .. मेकाहारा रायपुर के चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है युवक फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है युवक झुलसने के साथ ही उसके ब्रेन में भी इसका असर पड़ा है चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है


दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुआ यह हादसा रविवार का है। सुबह करीब 08:45 बजे अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 4 पर रुकी। इसी बीच एक युवक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी के छत पर चढ़ गया। लाइट ग्रीन रंग की शर्ट और जींस पहने इस युवक के बोगी की छत पर चढ़ते ही प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री युवक से नीचे उतरने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।

इस हादसे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक बोगी की छत पर घूम रहा है। जैसे ही वह हाथ ऊपर करता है, धमाके के साथ आग लग जाती है। इसके बाद आग ली लपटें दिखाई देतीं है और युवक झुलसी अवस्था में बोगी के छत पर पड़ा दिखाई देता है।
युवक बोगी पर यहाँ-वहां घूमता रहा और नीचे खड़े लोगों की सांसें ऊपर-नीचे होती रहीं। इसी बीच युवक ने जैसे ही अपना हाथ ऊपर उठाया और अनहोनी हो गई। युवक का हाथ OHE लाइन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और युवक आग की लपटों से घिर गया। GRP ने किसी तरह युवक को ट्रैन से नीचे उतरा और अस्पताल भेजा।

हादसे के बाद पुलिस ने घायल युवक को किसी तरह ट्रेन के डिब्बे से नीचे उतरा । GRP दुर्ग के थाना प्रभारी ASI रमेश कुमार पांडेय के अनुसार घायल युवक का नाम रवि है और वह पंजाब में मजदूरी करता है। दीवाली पर वह वापस अपने घर कुगदा, जांजगीर-चांपा जा रहा था। युवक बोगी के ऊपर क्यों चढ़ा, यह साफ़ नहीं हो सका है। उसे इलाज के लिए दुर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद में युवक के परिजन उसे रायपुर ले गए हैं।


scroll to top