BREAKING :- फ्रेंडशिप डे पर शिवनाथ नदी तट पर हादसा….. कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला के युवक की डूबने से मौत….. हादसे के पहले इंस्टाग्राम पर बनाई गई वीडियो….. नदी में तलाशी अभियान जारी…. देखिए वीडियो

IMG-20230806-WA1854.jpg

भिलाई नगर 6 अगस्त 2023 :- शिवनाथ नदी के तट पर दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप के अवसर पर पिकनिक मनाने गए युवकों को आज फिर एक बार भारी पड़ा सेल्फी लेने के दौरान कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला वार्ड 17 के युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ की टीम युवक नदी से युवक का शव खोजने में लगी हुई है हादसा युवराज सिरसा में खमरिया भाटा के सनी शिवनाथ नदी के तट बताया जा रहा है

किंतु अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है बताया जाता है कि घटना के पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की है उस घटना के बाद ही हादसे में युवक की जान चली गई शिवनाथ नदी में युवक की किस प्रस्तुतियों में डूबने से मौत हुई है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु कांटेक्ट कॉलोनी सुपेला के युवक आज फ्रेंडशिप डे के अवसर पर पिकनिक मनाने शिवनाथ नदी के तट पर जेवरा सिरसा खमरिया भाटा के समीप गए

घटना के पहले इंस्टाग्राम पर लोड की गई घटनास्थल का वीडियो

हुए थे नदी के उफान के बीच सेल्फी लेते इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वीडियो पोस्ट किया था उस पोस्ट के उपरांत हुई हुई हादसे में नगर निगम कर्मी का बेटा शिवनाथ नदी के उफान में समा गया

हादसा आज शाम 4 से 5 बजे के आस पास कब बताया जाता है हादसे की जानकारी विकास यादव के परिजनों को लगते ही घर में हड़कंप मच गया है माता पिता का रो रो के बुरा हाल है पिता विनय यादव नगर निगम के कर्मी बताए जाते है।

रविवार को शिवनाथ नदी में भिलाई का एक युवक बह गया। उसकी तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा कई बार शहरवासियों से शिवनाथ नदी से दूरी बनाए रखने की बात मीडिया के माध्यम से कही है है। क्योंकि शिवनाथ नदी अभी उफान पर है।

मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4 से 5 बजे के आस पास कांट्रेक्टर कॉलोनी सुपेला वार्ड 17 में निवासी विकास यादव पिता विनय यादव जेवरा सिरसा खमरिया भाटा के शिवनाथ नदी के पास दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे में पिकनिक मनाने गए हुए थे । युवक शिवनाथ नदी में कैसे बह गया इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है फिलहाल युवक की तलाश जारी है।

लापता विकास यादव

समाचार लिखे जाने तक युवक के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है रात्रि होने की वजह से फिलहाल तलाशी का कार्य रोक दिया गया है सुबह पुणे एनडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगेगी फिलहाल हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है साथ गई युवक भी इस घटना के बाद से सदमे में है

प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की जाती है कि कृपया शिवनाथ नदी के तट पर किसी भी प्रकार का सेल्फी वीडियोग्राफी फोटोग्राफी से बचें


scroll to top