ब्रेकिंग:- गांजा प्रकरण में  ACCU  आरक्षक अरविंद मिश्रा की भूमिका संदिग्ध SP ने किया सस्पेंड….

IMG-20240213-WA1381.jpg

भिलाई नगर 14 फरवरी 2024:-  एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट में तैनात आरक्षक अरविंद मिश्रा क्रमांक 547 को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने निलंबित कर दिया है निलंबन आदेश मंगलवार को जारी किया गया आरक्षण अरविंद मिश्रा के खिलाफ खुर्शीपार थाना में दर्ज एनडीपीएस प्रकरण में लेनदेन करने छापे की कार्यवाही को लिंक करना  व जप्ती में कम मात्रा दर्शाने का आरोप है बताया जाता है कि अरविंद मिश्रा इन आरोपियों के संपर्क में थे और मामला दबाने के नाम पर कार्यवाही न करने के नाम पर अवैध वसूली के कार्य में लिप्त थे ,मामले की जांच की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा को सौंपा गया है जो 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार 18 जनवरी को खुर्शीपार थाने में गांजा बिक्री के मामले में पुलिस से कार्रवाई की थी प्रकरण में पुलिस ने बालाजी नगर निवासी बालाजी नगर राम मंदिर के पास निवासी दुर्गा अम्मा और धनराज राव को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया धनराज राव के कब्जे से 93 ग्राम एवं महिला से लगभग 107 ग्राम गांजा पुड़िया में गांजा मिलने का दवा किया गया ।

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एंटी क्राइम में पद तैनात आराध्या आरक्षक आरक्षित अरविंद मिश्रा की भूमिका संदिग्ध में पाया गया है डीआर लोकेशन में भी इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी को आरक्षक दें पूर्व में ही छापे की कार्रवाई के पहले सतर्क कर दिया है इस मामले में लेनदेन की बात सामने आई है।

मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक के कानों तक पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से अरविंद मिश्रा को निलंबित कर पुलिस लाइन में पदस्थ कर दिया गया है मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा को सौंपा गया है जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश करेंगे


scroll to top