ब्रेकिंग:-  वायुसेना का कर्मचारी 6 लाख रुपए का ठगी का हुआ शिकार… जामुल थाने में हुआ शिकायत दर्ज….

IMG_20240505_231301.jpg


भिलाईनगर 05 मई  2024 :- जामुल निवासी वायुसेना का एक कर्मचारी 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। अज्ञात ने मोबाइल में मोबाइल पर एक आईडी भेजकर टॉक्स के बहाने झांसा दे दिया। रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।


जामुल पुलिस ने बताया कि जामुल निवासी नितिन यादव वर्तमान में वायुसेना में कार्यरत है। उसकी पोस्टिग नासिक(महाराष्ट्र) में है। 12 दिन की छुट्टी में 28 अप्रैल से 10 मई अपने निवास आया था। 29 अप्रैल को टेलीग्राम में उसे अज्ञात आईडी से मैसेज आया। इसमें कुछ टॉक्स दिया था।

गूगल में जाकर लाइक करना होता था। इसमें लाइक करने पर 50 रुपए मिलते थे। अचानक ऐसे टॉक्स आने लगे तो जिसमें 3 हजार रुपए के बदले 3900 रुपए और इसी तरह से पैसे बढ़ते रहे। 29 अप्रैल तक फोन पे के माध्यम से आईडी में 20 हजार और 50 हजार रुपए भेजे गए। इसके बाद टॉक्स में दो लाख रुपए की वृध्दि अगले दिन 30 अप्रैल को रखी गई। इस तरकह से 30 अप्रैल को प्रार्थी के द्वारा कुल 6 लाख रुपए अज्ञात के खाते में भेजा गया।


scroll to top