भिलाई नगर 14 अप्रैल 2024 लोकसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस को रोजाना एक झटका लग रहा है लगातार कांग्रेस को लोग अलविदा कह रहे हैं इसी कड़ी में आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री स्टील कॉलोनी नेहरू नगर निवासी गुरमीत कौर धनई ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को भेजें पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष को भी प्रेषित किया है ।
गुरमीत ने पत्र में लिखा है कि मेरे दादा स्व. डॉ. जसवंत सिंह भामरा वर्ष 1959 अविभाजित म.प्र. के समय से धमतरी निवासरत रहकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सकिय सदस्य उपाध्यक्ष रहे हैं, मेरा पूरा परिवार कट्टर कांग्रेसी रहा है, मैं अपने परिवार वालों के साथ ही काग्रेस की विचारधारा की समर्थक रही हूँ। मै पिछले 30 वर्षों से छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सकिय सदस्य रही हूँ, वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा एवं कार्यशैली में आए गंभीर परिवर्तन से मुझे अत्यंत दुख होता है, मैं अपने आप को असहज महसूस करती हूँ।
मै समाज सेविका हूँ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नितियों एवं सोच में आए परिवर्तन के कारण मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता का त्याग कर रही हूँ।
मुझ पर किसी का कोई दांव नही है, और ना ही मैने किसी के बहकावे में आकर पैसा किया है। मै स्वेच्छा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता का त्याग कर रही हूँ। मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें।
गुरमीत कौर धनई लगभग 30 वर्षों से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य रहते हुए विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है विधानसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक भी रह चुकी है गुरमीत कौर धनई कांग्रेस में
प्रदेश प्रतिनिधि – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश (खेलकूद प्रकोष्ठ)
लोकसभा चुनाव पंजाब पर्यवेक्षक 2009 (AICC)
विशेष आमंत्रित सदस्य शहर कांग्रेस कमेटी, दुर्ग कौंसिल मेम्बर- राष्ट्रीय जन विकलांग संस्थान (2006 से (सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार)
सदस्य – इस्पात उपभोक्ता परिषद, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार
पूर्व जोनल सदस्य- ZURCC, रेल मंत्रालय, भारत सरकार
प्रदेशाध्यक्ष – छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतोलक संघ, (महिला विंग.) C.G.O.A
पूर्व प्रदेश महासचिव – छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य बाल परिषद (छ.ग.)
आजीवन सदस्य – छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रास सोसायटी, रायपुर अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक – कामनवेल्थ गेम्स 2006, आस्ट्रेलिया (मेलबार्न) पर्यवेक्षक – यूथ कामनवेल्थ गेम्स 2007, पुणे (महाराष्ट्र)
अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक 2008 ऑल्मिपक, बीजिंग, चीन आयोजन समिति सदस्य 2010 दिल्ली, कामनवेल्थ गेम्स उपाध्यक्ष – छत्तीसगढ़ हार्टिकल्चर सोसायटी
अध्यक्ष – सिक्ख महिला समाज
महासचिव – राम गढ़िया सिक्ख समाज