रायपुर 10 मई 2023: दो हजार करोड़ रूपए के शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर को ईडी ने चार दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद बुधवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने इस आरोपी को पांच दिन और ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया है। इस आरोपी से पूछताछ के दाैरान मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने भिलाई में भी छापा मारा था। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी अनवर ढेबर ने स्पेशल कोर्ट में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के अधिकारी- कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं. ढेबर ने कोर्ट में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत के सामने ईडी अधिकारी-कर्मचारियों की ओर ऊंगली दिखाकर कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. साथ ही, सीएम व उनके परिवार के लोगों का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. ढेबर ने कहा कि वे प्रताड़ना से तंग आ चुके हैं. ऐसा रहा तो वे खुदकुशी कर लेंगे. छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू है. पूर्व में गिरफ्तार किए गए अनवर ढेबर के साथ अप्पू को भी स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है.
यहां से एक आरोपी होटल व्यवसाय नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को गिरफ्तार किया था। आरोपी अनवर ने आज जज के सामने ईडी से प्रताड़ना का आरोप लगाया और कहा कि मुझे जबरदस्ती बोला जा रहा है कि सीएम और सीएम के परिवार का नाम लिया जाए। यहां तक कि अनवर ने कहा है कि मैं प्रताड़ना से तंग आ कर आत्महत्या भी कर सकता हूं ।
बताया गया है कि ईडी आरोपियों से पूछताछ के दाैरान रात में उन्हें सोने नहीं दे रही है। दूसरे आरोपी पुरोहित ने भी ईडी पर गंभीर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुरोहित की कोर्ट में तबीयत बिगड़ गई थी पेशी के दौरान कोर्ट ने अस्पताल ले जाने कहा। बताया गया है कि पुरोहित एम्स में जांच के लिए ले जाया गया था। बताया गया है शराब घोटाले में ईडी ने हवाला कनेक्शन भी निकाला है। पुरोहित पर हवाला के जरिए रूपयों के ट्रांसफर का संदेह हैं।
बुधवार को अनवर ढेबर ने जज के सामने कहा- कि ईडी उन्हें प्रताड़ित कर रही है और सीएम और उनके परिवार के सदस्यों का नाम लेने के लिए दबाव बना रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं खुदकुशी कर लूंगा और ईडी उसकी जिम्मेदार होगी। कारोबारी अनवर ढेबर की 4 दिन की रिमांड के बाद अजय सिंह राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही होटल कारोबारी नितेश पुरोहित को भी पेश किया गया है।